पुलिस नक्सली मुठभेड में एक ईनामी सहित दो हार्ड कोर नक्सली ढेर... पुलिस अधिक्षक सुनील शर्मा के नेतृत्व में डीआरजी के जवानों को मिली सफलता

पुलिस नक्सली मुठभेड में एक ईनामी सहित दो हार्ड कोर नक्सली ढेर... पुलिस अधिक्षक सुनील शर्मा के नेतृत्व में डीआरजी के जवानों को मिली सफलता
पुलिस नक्सली मुठभेड में एक ईनामी सहित दो हार्ड कोर नक्सली ढेर... पुलिस अधिक्षक सुनील शर्मा के नेतृत्व में डीआरजी के जवानों को मिली सफलता

 

सुकमा- सुकमा जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने पुरुष सहित दो हार्डकोर नक्सलियों को मुठभेड में ढेर करने में सफलता हासिल की है , जिनमें पुरूष नक्सली के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. 

 

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के दंतेशपुरम के जंगलों में गोल्लापल्ली एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा व अन्य नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर अलग अलग कैंप से डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ, व सुरक्षाबलों के जवानों की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए दंतेशपुरम की ओर रवाना किया गया था. जहां नक्सलियों के मौजूदगी वाले इलाके की सर्चिंग करने के बाद वापस लौट रहे जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने डीआरजी की पार्टी पर हमला बोल दिया. और अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद डीआरजी के जवानों ने भी सुझबुझ दिखाते हुए मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के ऊपर जवाबी कार्यवाही किया. दोनों तरफ से चली गोलीबारी में डीआरजी के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भागने में सफल हुए. लेकिन सुरक्षाबल के जवानों ने इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ पश्चात इलाके में सर्चिंग कर जवानों ने दोनों ही नक्सलियों का शव बरामद किया है

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान मड़कम एर्रा, गोलापल्ली LOS कमांडर के रूप में किया गया. जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था. वहीं महिला नक्सली पोड़ियम भीमे की पहचान LOS सदस्य के रूप में किया गया. इसके अलावा सुरक्षा बल के जवानों ने घटनास्थल से हथियार भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन और नक्सल सामग्री बरामद की है. घटनास्थल पर गहन सर्चिंग जारी है. सुरक्षा बल के वापस लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी