CG बड़ा हादसा ब्रेकिंग : स्वामी आत्मानंद स्कूल के 4 बच्चे नहाने के दौरान डेम में डूबे…2 छात्र की मौत, 2 की तलाश जारी... स्कूली बच्चे परीक्षा के बाद गये थे पिकनिक मनाने......

Chhattisgarh children of swami atmanand school drowned in dame during bath नहाने के दौरान डेम में डूबे स्वामी आत्मानंद स्कूल के 4 बच्चे, 2 की मौत! 4 children of swami atmanand school drowned in dame during bath

CG बड़ा हादसा ब्रेकिंग : स्वामी आत्मानंद स्कूल के 4 बच्चे नहाने के दौरान डेम में डूबे…2 छात्र की मौत, 2 की तलाश जारी... स्कूली बच्चे परीक्षा के बाद गये थे पिकनिक मनाने......
CG बड़ा हादसा ब्रेकिंग : स्वामी आत्मानंद स्कूल के 4 बच्चे नहाने के दौरान डेम में डूबे…2 छात्र की मौत, 2 की तलाश जारी... स्कूली बच्चे परीक्षा के बाद गये थे पिकनिक मनाने......

drowned in dame during bath

कोंडागांव। drowned in dame during bath जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डेम में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। वहीं दो बच्चों को गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि नहाने के लिए 9 बच्चे डेम आए हुए थे।

drowned in dame during bath मिली जानकारी के अनुसार, सभी 9 बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे है। बताया जा रहा है कि सभी घूमने के बाहने डाढ़िया मिनी डैम में आए हुए थे। इसी दौरान चार बच्चे डूब गए है। वहीं दो की डूबने से मौत हो गई और दो बच्चे की तलाश की जा रही है। बच्चे में 3 केशकाल के 1 कोंडागांव के बच्चे हैं। फिल्हाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।(Chhattisgarh children of swami atmanand school drowned in dame during bath)

जानकारी के मुताबिक कोंडागांव स्वामी आत्मानंद स्कूल के नौ छात्र स्कूल में एग्जाम देने के बाद डैम घूमने गये थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक आज स्कूल में हिंदी का एग्जाम था। परीक्षा के बाद रोशन सोनी, शेख अज़हान खान, आशीष गुप्ता, भवदीप तिवारी, सादाब अहमद, चंद्रकांत, मोहित कश्यप, लखेद्र मरकाम, तुषार नेताम डेम घूमने निकले थे।Chhattisgarh children of swami atmanand school drowned in dame during bath


ये सभी बच्चे बफना पंचायत के ग्राम दाडिया स्टॉप डेम में घूमने आये थे। दोपहर तीन बजे ये सभी डैम में पहुंचे और फिर पिकनिक मनाने लगे। इस दौरान चार बच्चे नहाने के लिए डैम में उतर गये और फिर गहराई में चले गये। ग्रामीणों के मुताबिक कोंडाागांव से महज 10 किलोमीटर दूर पर ये गांव है। जहां कोई बड़ा स्टॉप डेम नहीं है। एक जगह काफ़ी गहरा है, जिसमें नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गये।


जो बच्चे डूबे उनमें मोहित कश्यप, चंद्रकांत साकची, लखेश मरकाम और तुसार मरकाम शामिल हैं। ये सभी जैसे ही पानी में उतरने लगे, साथी छात्रों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। अभी तक मोहित कश्यप और चंद्रकांत का शव गोताखोरों ने निकाल लिया है, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है।(Chhattisgarh children of swami atmanand school drowned in dame during bath)