CG ग्राम हरवेल में सोमवार रात कुछ अनजान व्यक्ति ने बाइक को आग लगाकर फरार हो गया...




ग्राम हरवेल में सोमवार रात कुछ अनजान व्यक्ति ने बाइक को आग लगाकर फरार हो गया
फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित हरवेल निवासी संभु पांडे के घर के सामने सोमवार रात दिनांक 27/11/2023 लगभग 11 से 12:30 के बीच की घटना है।
अभी तक रिपोर्ट दर्ज कराया हुआ नहीं है जानकारी के पटेवा निवासी हरिनाथ मंडावी अपने रिश्तेदार के यहां रूका हुआ था गाड़ी नम्बर तक पहचान पाना मुश्किल है ग्रामीण लोगों का कहना है हमें सुबह सुबह इसकी जानकारी लगी।