7th pay commission DA Hike आदेश : बढ़ गया महंगाई भत्ता...केंद्र के बराबर हुआ राज्य के कर्मचारियों का DA...डीए में इतनी हुई बढ़ोतरी... देखें डीए में बढ़ोतरी संबंधी आदेश.....

(7th pay commission DA Hike) 7th pay commission DA Hike increase dearness allowance da hike good news order issued 7th pay commission DA Hike order: Dearness allowance increased... DA of state employees equal to that of center.. मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त के वेतन से जुडकर मिलेगा।

7th pay commission  DA Hike आदेश : बढ़ गया महंगाई भत्ता...केंद्र के बराबर हुआ राज्य के कर्मचारियों का DA...डीए में इतनी हुई बढ़ोतरी... देखें डीए में बढ़ोतरी संबंधी आदेश.....
7th pay commission DA Hike आदेश : बढ़ गया महंगाई भत्ता...केंद्र के बराबर हुआ राज्य के कर्मचारियों का DA...डीए में इतनी हुई बढ़ोतरी... देखें डीए में बढ़ोतरी संबंधी आदेश.....

(7th pay commission  DA Hike)

भोपाल 1 अगस्त 2022। 7th pay commission मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को शिवराज सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के सात लाख से अधिक नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सरकार ने तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है।(7th pay commission  DA Hike increase dearness allowance da hike good news order issued)

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग पूरी कर दी है। राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अब केंद्र के कर्मचारियों की तरह 34% महंगाई भत्ता मिलेगा। अब तक उन्हें 31% महंगाई भत्ता मिल रहा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त माह के वेतन से जुड़कर मिलेगा, यानी सितंबर में मिलने वाला वेतन बढ़कर मिलेगा। इसे त्योहारी सीजन से पहले बड़ी घोषणा माना जा रहा है।(7th pay commission  DA Hike)

 

मध्यप्रदेश के कर्मचारी संगठन लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ते की मांग कर रहे थे। इस मांग को शिवराज सरकार ने मान लिया है। राज्य के मंत्री गोपाल भार्गव को साथ में बिठाकर शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में घोषणा की और वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि अभी मध्यप्रदेश के हमारे शासकीय सेवकों को 31% महंगाई भत्ता मिलता है। हमने पिछली बार एक साथ 11% बढ़ोतरी की थी। आज (सोमवार को) हम फैसला कर रहे हैं कि 34% महंगाई भत्ता मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों को देंगे। (7th pay commission  DA Hike)

 

केंद्र के शासकीय सेवकों को भी 34% महंगाई भत्ता मिलता है। यह फैसला अगस्त माह के वेतन, जिसका भुगतान सितंबर में होगा, से लागू हो रहा है। इस फैसले से शासन पर लगभग 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारी भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा। उनकी बेहतरी के लिए हमने यह फैसला किया है।"(7th pay commission  DA Hike)