Vastu Tips: वास्तु अनुसार घर में लगाए केले का पेड़? जाने किस दिशा में लगाने से मिलेगा शुभ फल....

Vastu Tips: According to Vastu, plant a banana tree in the house? Know in which direction you will get auspicious results by applying it. Vastu Tips: वास्तु अनुसार घर में लगाए केले का पेड़? जाने किस दिशा में लगाने से मिलेगा शुभ फल....

Vastu Tips: वास्तु अनुसार घर में लगाए केले का पेड़? जाने किस दिशा में लगाने से मिलेगा शुभ फल....
Vastu Tips: वास्तु अनुसार घर में लगाए केले का पेड़? जाने किस दिशा में लगाने से मिलेगा शुभ फल....

Vastu Tips :

 

हिंदू धर्म संस्कृति में केले के पत्तों का इस्तेमाल हर पूजा में होता आया है. केले के पेड़ को बहुत पवित्र माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति का वास होता है. 

केले के पेड़ का सम्बन्ध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है. शुभ और मांगलिक कार्यों में केले के पेड़ का विशेष महत्व बताया गया है. केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धरण करने से बृहस्पति मजबूत होता है.

नया भारत डेस्क :केले के पेड़ का सम्बन्ध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है. शुभ और मांगलिक कार्यों में केले के पेड़ का विशेष महत्व बताया गया है. केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धरण करने से बृहस्पति मजबूत होता है. इसे घर में लगाने से सुख, संपन्नता आती है, लेकिन वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि केले के पेड़ को घर में गलत दिशा में लगाया जाए तो यह घर की मुश्किलें बढ़ा सकता है. वास्तु के अनुसार, केले को लगाने की एक निश्चित दिशा और नियम बताए गए हैं. जिनका पालन नहीं करने से व्यक्ति को नुकसान हो सकता है. (Vastu Tips)

बता दें कि शास्त्रों में तुलसी के बाद केले के पौधे को अत्यंत शुभ माना गया है. इसका सम्बन्ध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है. शुभ और मांगलिक कार्यों में केले के पेड़ का विशेष महत्व बताया गया है. केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धारण करने से बृहस्पति मजबूत होता है. आइए जानते हैं कि केले का पेड़ घर की किस दिशा में लगाना शुभ होता है. (Vastu Tips)

कहां लगाएं केले का पेड़?

केले का पौधा घर में लगाने से बृहस्पति सम्बन्धी तमाम समस्याएं दूर होती हैं. घर में संतान पक्ष हमेशा सुखी रहता है. दाम्पत्य जीवन की कठिनाइयां नहीं आती हैं. भयंकर रोगों से रक्षा होती है. वास्तु के अनुसार, घर के बगीचे में केले का पेड़ लगाने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसे कभी भी पूर्व या दक्षिण दिशा के आग्नेय कोण यानी बगीचे के मध्य स्थान में न लगाएं. इसके अलावा, वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि पश्चिम दिशा में भी केले का पेड़ लगाना सही नहीं होता. (Vastu Tips)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, केले के पेड़ को घर के मुख्य दरवाजे के सामने भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती. इसके अलावा यह घर में आने वाली सुख और समृद्धि के रास्ते में भी रुकावट बनता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको केले का पेड़ ईशान कोण में लगाना चाहिए, यह संयंत्र तत्काल वित्तीय सहायता और लाभ प्रदान करता है. इस पौधे को आप घर के पूर्व-उत्तर दिशा में लगा सकते हैं.

यदि आप अपने घर के बगीचे में केले का पेड़ लगा रहे हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसके आसपास कभी भी कोई कांटेदार पौधा या पेड़ न लगाएं. गुलाब के पौधे केले के पेड़ के पास कभी नहीं लगाने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा होने से घर में लड़ाई-झगड़े और कलह का माहौल बना रहता है और घर के सदस्यों के रिश्तों में दरारें आती हैं. (Vastu Tips)

कैसे करें केले के पेड़ की पूजा?

आर्थिक पक्ष अच्छा होता है. संतान सम्बन्धी समस्याओं का निवारण होता है. अविवाहित कन्याओं का विवाह शीघ्र हो जाता है. महिलाओं का वैवाहिक जीवन उत्तम हो जाता है. उच्च शिक्षा और ज्ञान प्राप्ति में सहायता मिलती है. (Vastu Tips)

किस प्रकार करें केले के पेड़ की पूजा?

बृहस्पतिवार को प्रातःकाल स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें. केले के पौधे में जल डालें, और केले के पौधे की 9 बार परिक्रमा करें. पौधे के सामने गुड़ और चने का भोग लगाएं. फिर वहां पर बैठकर बृहस्पति अथवा श्री हरि विष्णु के मन्त्रों का जाप करें. स्वयं भी प्रसाद ग्रहण करें और दूसरों को भी बांटें. (Vastu Tips)

केले के चमत्कारी उपाय :

अगर बृहस्पति समस्याएं दे रहा हो तो बृहस्पतिवार को केले का दान करें. जिस दिन यह दान करें, उस दिन स्वयं केला न खाएं. अगर बृहस्पति कमजोर है तो सूर्योदय के समय केला खाएं. बृहस्पति के कारण अगर मोटापा है तो कच्चे केले का सेवन करें. केले के फल की माला भगवान गणेश को अर्पित करें. बाद में उसका सेवन करें. (Vastu Tips)