CG- बाप-बेटी की मौत BREAKING: दर्दनाक सड़क हादसा,जीप और दुपहिया के बीच हुई जोरदार टक्कर, मौके पर ही पिता-पुत्री की मौत...घर में पसरा मातम …..

CG- Father-Daughter death BREAKING: Traumatic road accident, loud collision between jeep and two wheeler कोंडागांव. जीप और दुपहिया के बीच हुई जोरदार टक्कर में पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. ये दुर्घटना भाटपाल -बयानार मार्ग पर स्थित टेमरूगांव के पास हुई.

CG- बाप-बेटी की मौत BREAKING: दर्दनाक सड़क हादसा,जीप और दुपहिया के बीच हुई जोरदार टक्कर, मौके पर ही पिता-पुत्री की मौत...घर में पसरा मातम …..
CG- बाप-बेटी की मौत BREAKING: दर्दनाक सड़क हादसा,जीप और दुपहिया के बीच हुई जोरदार टक्कर, मौके पर ही पिता-पुत्री की मौत...घर में पसरा मातम …..

CG- Father-Daughter death: Traumatic road accident, loud collision between jeep and two wheeler

कोंडागांव. जीप और दुपहिया के बीच हुई जोरदार टक्कर में पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. ये दुर्घटना भाटपाल -बयानार मार्ग पर स्थित टेमरूगांव के पास हुई.

 

हादसे में विधान हलदर- पिता भूपेंद्र हलदर (55 वर्ष) और चांदनी- पिता विधान हलदर (8 वर्ष) निवासी ग्राम कोकड़ी, थाना बयानार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही बयानार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. फिलहाल पिता-पुत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा दिया गया है. जीप बयानार क्षेत्र के किसी गांव की बताया जा रही है.

 

बता दें कि विधान हलदर किसी काम से अपनी पुत्री के साथ वापस अपने गृह ग्राम कोकड़ी आ रहे थे. इसी दौरान कोंडागांव से आ रही जीप ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई.