अनुविभागीय अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण .... शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल छात्रों को दी शुभकामनाएं
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
पालकों से करें संपर्क शत प्रतिशत छात्रों की हो उपस्थिति - सागर सिंह
भैयाथान - जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह ने विकासखंड ओड़गी व भैयाथान के स्कूलों का निरीक्षण तथा शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होकर नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी। वहीं मुख्यमंत्री जतन योजना अंतर्गत चल रहे मरम्मत कार्यों का भी जायजा लिया व संबंधित एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बीते शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी तहसील ओड़गी और भैयाथान का दौरा किया।जहां प्रवेश उत्सव सहित विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के दौरान 8 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी 50 प्रतिशत से कम रहा और अध्ययन कार्य मे भी सम्यक प्रगति नहीं आ पायी है।अनुपस्थित सभी शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होंने पालकों से संपर्क करने के निर्देश दिये हैं।
वहीं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दवना में मरम्मत कार्य हाउसिंग बोर्ड ने शुरू नही किया है।जिसे जल्दी शुरू करने के निर्देश भी दिए।
इन स्कूलों का किया निरीक्षण
शासकीय प्राथमिक शाला दवनसरा,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दवनसरा, शासकीय प्राथमिक शाला टोमो,
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टोमो,शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा भाड़ी,शासकीय प्राथमिक शाला भाड़ी,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाड़ी,शासकीय प्राथमिक शाला रजबहर,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रजबहर,शासकीय हाई स्कूल रजबहर,शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल दवना,शासकीय कन्या आश्रम चेन्द्रा का निरीक्षण किया।
प्रवेश उत्सव में हुए शामिल
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दवनसरा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी शामिल होकर कक्षा 6 वी के नवप्रवेशी बच्चों को आरती, तिलक और मीठा खिलाकर शाला प्रवेश कराया तथा पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया।