CG:राम बनना हो तो माने माता पिता का कहना _विकास दीवान...गुरुकुल विद्यालय में दीपावली उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:आज गुरुकुल विद्यालय में दीपावली उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय को अयोध्या की तरह तैयार कर चौदह साल की वनवास और रावण वध कर लौटने पर राम,लखन ,सीता और हनुमान जी का भव्य स्वागत कर राजा राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की भव्य आरती की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवागढ़ के समाजसेवी विकास दीवान जी सपरिवार उपस्थित होकर पूजा अर्चना में शामिल हुए और उन्होंने अपने उद्बोबोधन में सभी बच्चों और शिक्षकों से कहा कि अगर हम भी राम बनना चाहे तो माता पिता का कहना मान कर उनके अनुसार कार्य कर राम बन सकते हैं। भगवान राम के जीवन का मुख्य उद्देश्य लोक कल्याण के साथ माता पिता की सेवा करना उनका कहना मानना और उनके आशीर्वाद से जग का कल्याण करना था ।बच्चों को भी माता पिता का कहना मानना चाहिए उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो भी कार्यक्रम आयोजित होते हैं वह आप सबको सीख देने के लिए ,आपके जीवन को सही दिशा प्रदान करने के लिए आयोजित होते हैं ,ऐसे कार्यक्रमों से आपको सीख ले कर अपने जीवन की दशा और दिशा बदलनी चाहिए और हमेशा ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहिए ।सुधा दीवान ने अपने उद्बोधन में बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और भगवान की कृपा सब पर बनी रहे यह उद्गार प्रकट किए ।इस आयोजन में राम लखन सीता और हनुमान जी को बनवासी रूप में विद्यालय परिसर पर स्वागत कर फुल वर्षा करते हुए बाजे गाजे के साथ विद्यालय मंच पर राजा के रूप में विराजित किया गया और उसके बाद मुख्य अतिथि ने सपरिवार भगवान की पूजा अर्चना की साथ ही विद्यालय परिवार और बच्चों ने भी भगवान की सामूहिक महाआरती की इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी की झलक स्पष्ट दिख रही थी जहां छात्राओं ने सुआ, कर्मा नृत्य से सबका मन मोह लिया वही छात्रों द्वारा राउत नाचा प्रदर्शन ने सबको खुश कर दिया। गौरी गौरा लेकर छत्तीसगढ़ी गाने के साथ झांकी निकाली गई जोकि मनमोहक रहा इस कार्यक्रम में रूपेंद्र सिन्हा ,शगुन यादव ,संदीप साहू ,पुरुषोत्तम साहू, प्रेम लाल साहू, चांदनी देवांगन, मालती यादव, ज्योति राजपूत, कामिनी साहू, प्रमिला साहू, अमर डेहरे,अनीशा साहू ,देवकी साहू ,धर्मिन बंजारे ,हेमलता, पार्वती, रितु , इंद्राणी, मनभा, विनोद, जितेंद्र, रामअवतार, कोमल ,सहित समस्त शिक्षकों ने आज मेहनत कर गुरुकुल विद्यालय को अयोध्या का रूप दिया था। और बच्चे साक्षात भगवान का स्वरूप लग रहे थे ,उनकी मनमोहक छवि देख कर सभी भाव विभोर हो गए थे। विद्यालय प्रभारी मेघा दीवान ने सभी विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।