मुक्तिमोर्चा संयोजक एवं जे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चाँद जन्मदिन को बस्तर सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया - भरत कश्यप/अजय बघेल




नवनीत ने शहीद गुण्डाधुर एवं अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर बस्तर सेवा संकल्प दिवस का किया शुरुआत - नीलांबर सेठिया/ओम मरकाम
जगदलपुर । बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेश के जिलाध्यक्ष एवं बस्तर हित विकास के लिए निरंतर संघर्षशील युवा नेता नवनीत चांद के जन्मदिवस आज18 मई को मुक्ति मोर्चा के साथ पार्टी एवं समर्थकों ने बस्तर सेवा संकल्प दिवस के रुप में उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर मुक्ति मोर्चा ,जनता कांग्रेस सहित उनके समर्थक बस्तर के ब्लाक-ब्लॉक पहुंचे, नगरनार गढ़वाल नांगुर ,अस्पताल ,बकावंड, लोहंडीगुड़ा सहित बस्तर के दूसरे अन्य ब्लॉकों के अस्पतालों में मरीजों के बीच पहुंच कर उनके बीच फलों का वितरण कर हर्षोल्लास के साथ नवनीत के जन्मदिन को बस्तर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
अपने जन्मदिन पर आज सर्वप्रथम नवनीत चांद ने शहीद गुंडाधूर व भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं उनके आदर्शों एवं संघर्षों को याद किया इस तरह बस्तर सेवा संकल्प दिवस का आरंभ हुआ । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर को आशा कुंज पल्ली गांव में उनके द्वारा मूक बधिर बच्चों के बीच अपने जन्म दिवस के अवसर पर कि केक काटा एवं वितरण किया गया बच्चे इस मौके पर हर्षित नजर आए। वहीं आस्था कुंज वृद्धा आश्रम में सम्माननीय वृद्धाजनों का सम्मान किया गया व उनके साथ वे भोजन में सम्मिलित हुए।
दोपहर को श्री नवनीत जिला महारानी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों से मिल उनका हाल जाना एवं उनमें फलों का वितरण किया और शाम को बस्तर के युवा नेता श्री नवनीत चांद द्वारा स्थानीय सिटी ग्राउंड में अपने समर्थकों के साथ मुक्तिमोर्चा एवं जे पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उनसे शुभकामनाएं ग्रहण की व आशीर्वाद ग्रहण कर जन्म उत्सव को सब के साथ मनाया गया।
इसी क्रम में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में पदाधिकारियों ने मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत कश्यप के नेतृत्व में लोहंडीगुड़ा अस्पताल मैं मरीजों के बीच फलों का वितरण किया एवं उनका हालचाल जानकर जल्दी से उनके ठीक हो जाने अपनी शुभकामनाएं दी इसी तरह नगरनार गढ़वाल नांगुर अस्पताल में ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल द्वारा मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया एवं श्री बघेल ने मरीजों से उनका हालचाल जाना वही मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलांम्बर सेठिया बकावंड के उप स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बीच फल वितरण किया इस मौके पर बकावंड ब्लाक के अध्यक्ष नीलांबर भद्रे मितेश बिसाई लखी बघेल नरपति बघेल एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस पूरे बस्तर सेवा संकल्प दिवस को हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ संपन्न करने भरत कश्यप, नीलाम्बर सेठिया, अजय बघेल, राहुल कुमार पांडे, गुरमीत कौर, संगीता सरकार,लक्ष्मी दास, गीता नायक ,पुष्पा राव, लक्ष्मी दास, गीता नायक, त्रिवेणी तिलक किरण देवांगन, पिंकी तिलक ,गुरमीत कौर, शाहिद अली, कृष्णा सिंह, कुंदन पटेल ,ओम मरकाम, प्रियंका सोनानी, हीरालाल विश्वास, दुर्गा रानी मंडल, चंदा चक्रधारी, श्रद्धांजलि बहरा, अन्नपूर्णा मंडावी, ललिता कश्यप, शोभा चक्रधारी ,अनमोल सरकार, पूजा गुरु दत्ता आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।