स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नांदघाट मे चल रहे दवाखाना में दिये दबिश

स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नांदघाट मे चल रहे दवाखाना में दिये दबिश


संजू जैन
बेमेतरा:बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड में आने वाला नांदघाट तहसील में जितने भी चल रहे दवाखाना जो छोटे बड़े सभी प्रकार के चिकित्सकों के द्वारा चलाया जा रहा है और कुछ तो डिग्री वाले कुछ बिना डिग्री वाले डॉक्टरों के द्वारा भी दवाखाना संचालित किया जा रहा है जिनमें आज नवागढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी बोधेश्वर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम के चिकित्सकों के द्वारा सभी दवाखाना, नर्सिंग होम सभी में दबिश दी गई जिनमें आज भौतिक पंचनामा तैयार किया गया।

 वैसे तो नांदघाट तहसील क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत से ऊपर अवैध दवाखाना झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा संचालित हो रहा है 

आज साहू क्लिनिक,वर्मा क्लिनिक, मुस्कान होम्योपैथिक, विनायक क्लीनिक, बंगाली दवाखाना और जितने भी दवाखाना है उनमें स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जांच की प्रक्रिया की गई मगर अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर जांच पहले की थी या नहीं यह तो सोचने वाली बात है मगर आज की रूपरेखा और दृश्य को देखने के पश्चात यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अब आगे कुछ चिकित्सकों कार्यवाही करने की तैयारी है।
======
नवागढ़ ब्लाक में जितने भी दवाखाना संचालित हो रहे उन पर भौतिक सत्यापन करके जांच की प्रक्रिया की जा रही है जांच में जो भी दस्तावेज संपूर्ण रूप से पाया जाएगा उसे संचालन करने की अनुमति मिलेगी और जिसके पास दस्तावेज नहीं रहेगा उनको अनुमति नहीं मिलेगी

           बोधेश्वर वर्मा
    खंड चिकित्सा अधिकारी नवागढ