मौत का LIVE VIDEO: दिल दहल देने वाला विडियो,युवक पर गिरा बिजली का तार,वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल,देखे LIVE VIDEO….

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है । दवाईयों की डिलीवरी के लिए ई-लूना से निकला एक युवक अचानक टूटकर झूल रहे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा।

मौत का LIVE VIDEO: दिल दहल देने वाला विडियो,युवक पर गिरा बिजली का तार,वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल,देखे  LIVE VIDEO….
मौत का LIVE VIDEO: दिल दहल देने वाला विडियो,युवक पर गिरा बिजली का तार,वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल,देखे LIVE VIDEO….

नया भारत डेस्क रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है । दवाईयों की डिलीवरी के लिए ई-लूना से निकला एक युवक अचानक टूटकर झूल रहे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा। 11 केव्ही बिजली तार से लाश को अलग करने के लिए इलाके की लाईट गुल करनी पड़ी। यह मामला जूटमिल चौकी क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती सोनार पारा के प्रतिष्ठित नागरिक गोपाल गुप्ता का बेटा अनिरुद्ध गुप्ता (31 वर्ष) अनाथालय कॉलोनी स्थित गुरु मेडिकोज का विश्वासपात्र कर्मचारी होने के कारण मेडिकल स्टोर्स को दवाइयों की डिलीवरी करने भी जाता था।  गुरु मेडिकोज से वह ई-लूना में दवाइयों को कार्टून में पैककर उसकी डिलीवरी के लिए निकला था। 

 

 

विश्वासगढ़ चर्च के आगे बाजीराव पारा से अनिरुद्ध गुजर रहा था, तभी 11 केव्ही के टूटकर झूल रहे तार के सम्पर्क में वह आ गया। फिर क्या, करंट की गिरफ्त में आते ही दवाई कार्टून से लदे दुपहिया वाहन समेत अनिरुद्ध इस कदर गिरा कि दुबारा नहीं उठा। इस अप्रत्याशित घटना को देख प्रत्यक्षदर्शियों के होश फाख्ते हो गए। चूंकि अनिरुद्ध बिजली तारों से उलझ चुका था इसलिए मौके की नजाकत को भांप राहगीरों ने आसपास के लोगों की मदद से अनिरुद्ध को उठाना चाहा, मगर करंट के खौफ से वे चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाए तो जूटमिल पुलिस और बिजली ऑफिस में इसकी सूचना दी गई।


तदुपरांत, विश्वासगढ़ चर्च एरिया में विद्युत प्रवाह तत्काल बन्द कर दिया गया। कुछ ही देर में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव और विद्युत कंपनी से जोन टू के सहायक यंत्री राजेश देवांगन अपनी टीम के साथ पहुंचे। इस बीच अनिरुद्ध की पहचान होने पर उसके परिचितों को सूचना देते हुए युवक को उठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल जूट मिल के कारण कानूनी कार्रवाई में जुटी है।


करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से जिस अनिरुद्ध गुप्ता का असमय करुणान्त हुआ उसकी गृहस्थ जिंदगी हाल में ही शुरू हुई थी। डेढ़ बरस पहले रांची में उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी अभी गर्भवती है। ऐसे में इस घटना से जहां अनिरुद्ध की बीवी की हालत रो-रोकर किसी बुत के समान हो गई है तो गुप्ता परिवार भी अपने लाडले से तेरे बिछड़ने का गम में डूबे हैं।