कई बार ज्यादा पढ़ा-लिखा व्यक्ति चतुराई से राज तो हासिल कर लेता है, लेकिन समय आने पर उसे राज से बेदखल भी कर दिया जाता है, यही हाल अब दिल्ली का है? हम पब्लिक हैं भाई हम सब जानते हैं।
Many times a more educated person cleverly acquires




NBL, 16/07/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG, Many times a more educated person cleverly acquires the rule, but when the time comes, he is also evicted from the rule, same is the condition of Delhi now? We are public brother, we all know.
* हम पब्लिक है भाई हम सब जानते है:
हमारे भारत देश के लोग इतना इमोशनल हो जाते हैं कि आगे पीछे कुछ भी नहीं सोचते और जो हमारे हित में आगे बढ़कर चलने वाले अच्छे व्यक्ति के छवि को देखकर उन अच्छे व्यक्ति के जैसा पीछे में चलने वाले व्यक्ति को भी हम अच्छे साफ सुथरा छवि के व्यक्ति मान लेते हैं, जैसा अन्ना हजारे देश हित के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले जन सेवक अच्छे छवि के व्यक्ति है वैसा ही उनके पीछे मे चलने वाले अरविंद केजरीवाल जिसके छवि को अन्ना हजारे जैसे जनसेवक मानकर केजरीवाल को भी जनसेवक मान बैठे हम देश वासी.. लेकिन यह तो अपने आप के लिए राजनीतिक नीव तैयार कर रहे थे स्वार्थ भाव से और सब कुछ वैसा ही अपना छवि पेश किया जो अन्ना हजारे जनसेवक का छवि था निस्वार्थ वैसा ही केजरीवाल भी दिखाने लगे हम देशवासियो और दिल्ली वासियों को और केजरीवाल अपने चतुर दिमाग से पास हो गए दिल्ली वासियों के बीच और अन्ना हजारे जनसेवक समझ कर दिल्ली वासी अरविंद केजरीवाल को अपने सर आँखों में बैठा लिया और दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया और नौ साल के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी सीएम केजरीवाल और उनके कई मंत्रियों के उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है और तिहाड़ जेल में बंद है, और केस चल रहा है और खुद सीएम अरविंद केजरीवाल अपने दिल्ली वासी आम जनता से छुपाकर अपने रहने के लिए नया शीशमहल मुख्यमंत्री आवास बनाए और खुद आज दिल्ली वासियों के बीच चर्चा में है, बहुत कुछ इनके कथनी और करनी में बड़ा ही अंतर है, लेकिन हम पब्लिक हम सब जानते हैं।
अक्सर पढ़े लिखे लोग कम पढ़े लिखे लोगों को अपने तरफ करते है, बिना कर्म किये अच्छे दिन लाने की बात करते हैं उसमे से एक आम आदमी पार्टी सीएम अरविंद केजरीवाल है, जो बिना मेहनत बिना राजनीतिक अनुभव के राजनीति का दुकान खोल दिया दिल्ली देश में और दिल्ली के लोगों को इतना कहानी सुनाई इसने की पुरा दिल्ली वासी इनके पक्ष में आ गया और कांग्रेस के ईमानदार नेता "शिला दीक्षित" सरकार के उपर भारी पड़ गया आम आदमी पार्टी के पढ़े लिखे होशियार अरविंद केजरीवाल उसने एक समा बांध दिया दिल्ली वासियों के बीच मै तो आम आदमी हूँ जी और आप हम सब मिलकर आम आदमी पार्टी का निर्माण करेंगे और हम सब मिलकर दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली के अंदर रात दिन मेहनत करेंगे जी, और दिल्ली वासी इन पढ़े लिखे अरविंद केजरीवाल के झाँसे में आ गए और दिल खोलकर दिल्ली वासी अपने दिल दे बैठे और आम से खास बना दिया अरविंद केजरीवाल जी को और दिल्ली के मुख्यमंत्री ही बना डाले दिल्ली वासी सीएम बनने के बाद एक मायाजाल रच डाले सीएम अरविंद केजरीवाल साहब जी की मै महंगे गाड़ी में नहीं बैठूंगा मै कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रखूँगा जी मै तो आम आदमी हूँ जी मुझे किस बात का डर है जी मै कोई भी सरकारी बड़े बंगला में नहीं रहूँगा जी दिल्ली में चहु ओर विकास करूँगा जी...
दिल्ली के पढ़े लिखे युवा कोई बेरोजगार नहीं होंगे सबको रोजगार मिलेगा जी दिल्ली वासीयो को मुफ्त बिजली मुफ्त पानी और मुफ्त शिक्षा मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगा जी, और सस्ते दामो में दिल्लीवासियों को गली गली में शराब मिलेगा पीकर मस्त रहना जी क्योकि मै आम आदमी केजरीवाल हूँ मै आम लोगों की जरूरतों को समझता हूँ जी क्योकि मै आम आदमी हूँ जी अब इसमें से कौन सा अच्छे काम है दिल्ली सीएम केजरीवाल जी के ये तो दिल्ली वासी ही भली भाँति जान सकते हैं उनके कथनी और करनी में कितना अंतर है उस विषय को। लेकिन हम पब्लिक है हम सब जाानते है।आजकल दिल्ली में राजनीतिक युद्ध चल रहा है सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रीमंडल के द्वारा संचालित गेम प्लान बनाकर खुद की कमजोरी को छुपाने के लिए और दिल्ली वासियों के नजरों में अपने आप को साफ सुथरा बताने के लिए कुछ भी अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं, और यह सब कब कर रहे हैं जब दिल्ली चारों तरफ से पानी ही पानी है तब इनके पास कोई उपाय नहीं है दिल्ली वासियों के क्रोध अग्नि से बचने के लिए तब बीजेपी हरियाणा सरकार को लेकर कभी बीजेपी केंद्र सरकार को लेकर आरोप साबित करने के लिए लगा है आम आदमी पार्टी के नेता और उनके मंत्री, कभी तो लालकिला को डुबोने की साजिस बता रहे हैं तो कभी दिल्ली में स्थित देश के सुप्रीम कोर्ट को डुबोने वाला बात कर रहे हैं कुछ भी हो दिल्ली और देश के लोगों को भ्रमित करने में लगा है सत्ता धारी आम आदमी पार्टी सीएम केजरीवाल और उनके नेता मंत्री मंडल कैसे भी करके इनके द्वारा रचित गेम के स्टोरी में लोगों को यकीन होना चाहिए 100 में से 50 प्रतिशत लोग भी इनके रचित गेम में आ गया तो समझो आम आदमी पार्टी के राजनीति दिल्ली और देश में सुरक्षित है इसको बोलते है स्मार्ट नेस गेम, जो पढ़े लिखे लोग अपने बुद्धि से खेलते हैं....
बिना मेहनत बिना लोगों की सेवा करने के बावजूद अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर उपाय है और खासकर भारत में क्योकि यहाँ अच्छे लोगों को भी समर्थन मिल जाती है और बुरे लोगों को भी समर्थन मिल जाती है, जैसे बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी और उनके विपक्षी दलों के नेता जो बीजेपी को पसंद करते हैं वह बीजेपी की समर्थन करेंगे और जो विपक्षी दलों के नेता आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल को समर्थन करते हैं वह आम आदमी पार्टी के पक्ष में बात करेंगे ये हाल है अभी भारत देश की भले ही देश के लोगों के उपर विपत्ति आ जावे कोई फर्क नही पड़ता इन राजनीतिक नेताओ को बस इनको राजनीति करना है तो करना है। लेकिन हम पब्लिक है हम सब जाानते है।