संकुल केंद्र बहेरा पाली में धूम धाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव जनप्रतिनिधि व अधिकारी हुए शामिल




बिलासपुर//राज्य शासन के मंशानुसार शाला प्रेवश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सभी विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है उसी क्रम में संकुल केंद्र बहेरा पाली में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गीता रतन बंजारे जिला पंचायत सदस्य महासमुंद रतन बंजारे वनोपज संचालक महासमुंद प्रकाश चंद्र मांझी जी विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सरायपाली,कुसुम सिदार जनपद सदस्य सरायपाली,निरंजना गोपबंधु पटेल सरपंच ग्राम पंचायत बहेरापाली एवं संकुल केंद्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंच गण,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य तथा पालक सदस्य एवं बच्चे उपस्थित रहे। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर पुष्प भेंट कर एवं मिष्ठान खिलाकर किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपी प्रदान किये गये तथा राज्य शासन प्राप्त पाठ्यपुस्तक शाला गणवेश आदि भी वितरित किए गए। संकुल प्राचार्य डोम लाल पालेश्वर के द्वारा राज्य शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया तथा संकुल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षता कर रहे श्री पीसी मांझी जी के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित की गई। विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल ने अपने उद्बोधन में बच्चों पालकों एवं समुदाय के लोगों का क्या सहयोग होना चाहिए शिक्षा के प्रति इस पर प्रकाश डाला। रतन बंजारे जी के द्वारा उद्बोधन में बच्चों को जीवन मूल्य की शिक्षा के बारे बताया गया। उक्त कार्यक्रम में गत वर्ष संकुल केंद्र में संकुल स्तर पर उच्च उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया, तथा संकुल केंद्र के उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान अतिथियों के द्वारा मोमेंटो प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक ऋषि प्रधान जी द्वारा क्या गया एवं आभार प्रदर्शन नेमीचंद भाई शिक्षक द्वारा किया गया