CG- गृहमंत्री के बड़े भाई का निधन BREAKING: नही रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपत साहू.... छाई शोक की लहर.....
Home Minister Tamradhwaj Sahu elder brother dies प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई एवं जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपत साहू का आज निधन हो गया। श्री साहू कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे ।




Home Minister Tamradhwaj Sahu elder brother dies
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से निधन की दुखद समाचार आ रही है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई एवं जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपत साहू का आज निधन हो गया। भूपत साहू कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। (Home Minister Tamradhwaj Sahu elder brother dies, Chhattisgarh Senior Congress leader passes away)
उनका अंतिम संस्कार गृहगांव बासिंन (गुरुर) बालोद जिला में किया जाएगा। स्वर्गीय श्री साहू बालोद जिला के मंडी अध्यक्ष सहित कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहे हैं और बालोद जिला के प्रभावी राजनीतिज्ञों में उनकी गणना होती थी। श्री साहू अविभाजित मध्यप्रदेश के मंत्री रहे झुमुक लाल भेडिय़ा के कट्टर समर्थकों में गिने जाते थे। (Home Minister Tamradhwaj Sahu elder brother dies)
श्री साहू के निधन से दुर्ग तथा बालोद जिले के कांग्रेश जनों में शोक की लहर है। उनका 1 जून को जन्मदिन था, वह 80 वर्ष के थे। उनके निधन को दुर्ग सहित समूचे छत्तीसगढ़ में अपूरणीय क्षति बताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार एवं अशोक अग्रवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।(Home Minister Tamradhwaj Sahu elder brother dies)