ले सुरु होंगे जागरूकता के कहानी मोटिवेशनल वीडियो की लोगों ने किया प्रशंसा
एक छोटा सा प्रयास यातायात, सडक घुटना और रक्तदान के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस वीडियो को बनाया गया।
राजनांदगांव। द प्रवीण शो यूट्यूब चैनल के निर्माता निर्देशक प्रवीण मारकंडे (प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख छात्र युवा मंच) ने इस वीडियो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया हमारे इस वीडियो में एक ही दिन में 1000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखकर प्रशंसा किया और कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।
ले सुरु होंगे जागरूकता के कहानी मोटिवेशनल वीडियो में हमने बढ़ती सड़क घुटना यातायात, और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से इस वीडियो को बनाया।
इसमें बताया गया है कि जब हम कभी भी कहीं भी जाते हैं तो हेलमेट लगाकर जाना चाहिए, वाहन चालते समय हेडफोन में गाना नहीं सुना चाहिए, आज सडक घुटना का सबसे बड़ा कारण है फोन में बात करते हुए वाहन चालना हेडफोन लगाए गाना का आनंद लेते हुए वाहन चालना है आप सभी जब भी वाहन चालते है तो सारे यातायात नियमों का पालन करें तथा दुसरो को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें साथ ही साथ कहीं सड़क घुटना होने पर उसकी वीडियो बनाने की बजाय उसकी मदद करें शीघ्र ही 108 में सड़क घुटना की जानकारी दें ताकि सही समय है उस व्यक्ति की जान बचा पाएं दुसरा हमारा उद्देश्य इसमें रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना था आज रक्त की आवश्यकता होने पर हम इधर उधर भटकते हैं हमें रक्त के प्रति भटकना ना पड़े इसीलिए 10 वर्ष की आयु होने पर रक्त की जांच कराकर मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करें तथा दुसरो को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करके ताकि ताकि से अधिक लोगों रक्तदान के प्रति जागरूक हो।
इस वीडियो के एक्टर भाई मनीष साहू ने हमें बताया कि हम एक छोटा सा प्रयास किए हैं लोगों में जागरूकता लाने का मनीष साहू जी ने कहा कि मैं छात्र युवा मंच परिवार का एक प्रदेश पदाधिकारी हूं हमारा संगठन निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में विशेष रूप के कार्य करती रहती है।
संगठन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक महत्वपूर्ण पहला करना शुरू किया विवाह के अवसर मे रक्तदान शिविर आयोजित करके छत्तीसगढ़ में इतिहास रचा, छट्टी पूजा नामकरण संस्कार, जन्मदिन को रचनात्मक रूप से मानते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन निरंतर करती रही है और शिविर में रक्त आता है उसे जरूरतमंद मरीजों को रक्त की सहायता निरंतर करती रही है संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ के इतिहास में 75 वां सबसे अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करके इतिहास रचा है।
हमारे इस वीडियो के निर्माता निर्देशक प्रवीण मारकंडे जी ने ले सुरु होंगे जागरूकता की कहानी वीडियो की रचना किया इसमें एक्टर रक्तवीर जितेन्द्र मानसिंग साहू , मनीष साहू, टालेश साहू, योशित साहू, सहिल साहू, देवनारायण जी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
हम अभी आगामी तीन मोटिवेशनल वीडियो में और कार्य कर रहे हैं जो आप सभी के बीच बहुत ही जल्द आएगा आप सभी अपना माया दुलार हमेशा बनाएं रखना और हमारे The Praveen Show Youtube चैनल को सपोर्ट जरूर करें।