VIDEO TI लाइन अटैच : थाने में धर्मांतरण पर भीड़ ने जमकर किया बवाल , TI के कमरे में घुसकर पादरी को जूतों से पीटा, पादरी पर धर्मांतरण का था आरोप ,हंगामे के बाद SSP ने थानेदार को हटाया…देखे विडियो……..

VIDEO TI लाइन अटैच : थाने में धर्मांतरण पर भीड़ ने जमकर किया बवाल , TI के कमरे में घुसकर पादरी को जूतों से पीटा, पादरी पर धर्मांतरण का था आरोप ,हंगामे के बाद SSP ने थानेदार को हटाया…देखे विडियो……..

 

रायपुर 5 सितंबर 2021। पुरानी बस्ती थाने में घुसकर पादरी की पिटाई मामले में एसएसपी अजय यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीआई यदुमणि सिदार को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच सीएसपी नितेश कुमार को सौंपी गई है।

 

 

 

दरअसल आज धर्मांतरण की शिकायत के बाद पादरी को पुरानी बस्ती थाने में लाया गया था। इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ संगठन के लोगों ने थाने में घुसकर पादरी की चप्पल और हाथ मुक्कों से पिटाई कर दी थी। पादरी की पिटाई के बाद ईसाई धर्म के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव कर दिए थे।

 

 

इधर इस मामले की जैसे ही एसएसपी अजय यादव को शिकायत मिली तो थाना प्रभारी यदुमणि सिदार को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है साथ ही मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 147 और 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

 

 

ऐसे बढ़ा विवाद

 

 

 

प्रदर्शनकारी पुलिस अफसरों पर धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भाटागांव इलाके में धार्मिक सभाएं करने वाले ईसाई समुदाय के कुछ लोगों को थाने बुलवा लिया। पहले से ही थाने में मौजूद संगठन के नेता ईसाई समुदाय के लोगों को देख भड़क गए। दोनों गुटों के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। जैसे-तैसे एक पादरी को पुलिस, थाना प्रभारी के कमरे में लेकर गई। यहां भी हंगामा करते हुए लोग पहुंच गए और जूतों से पादरी की पिटाई कर दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

7 लोगों पर केस दर्ज

 

 

 

 

थाने में हुए हंगामे के बाद ईसाई समुदाय के लोग भी जमा हो गए। पुलिस पर मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा गया। अब इस मामले में सम्भव शाह, शुभान्कर द्विवेदी, मनीष साहू, संजय सिंह, विकाश मित्तल, अनुरोध शर्मा, शुभम अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कचना के रहने वाले छत्तीसगढ़ क्रिस्चन फोरम का महासचिव अंकुश बरियेकर की शिकायत मारपीट का केस दर्ज किया गया है। बरियेकर ने पुलिस को बताया कि थाने में पास्टर हरीश साहू और प्रकाश मसीह पर आरोपी युवकों ने हमला किया। समाज के लोगों ने भी जल्द से जल्द इनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

 

 

 

 

देखे विडियो