CG: 14 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म... शादी का झांसा देकर भगा ले गया... फिर जो हुआ... आरोपी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार....
Rape of 14 year old girl pretext of marriage arrested from railway station




Crime News
राजनांदगांव। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को रिपोर्ट के 08 घण्टे के भीतर पकडा गया। न्यायिक रिमाण्ड पर आरोपी को जेल भेजा गया। राजनांदगांव जिले चिखली चौकी क्षेत्र का मामला है। 14 साल 4 माह की नाबालिक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।
पुलिस चौकी चिखली में धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। चिखली पुलिस की टीम गठित कर नाबालिक बालिका की पता साजी, सीसीटीवी व तकनीकी साक्ष्य के सहयोग से मुखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि पीडित बालिका को मामले के संदेही सुनील साहू द्वारा छत्तीसगढ से बाहर भगाकर ले जाने वाला है जिस पर बस स्टैण्ड, रेल्वेस्टेशन पर सतत् निगाह रखी जा रही थी।
सटिक सूचना के आधार पर पीडित बालिका को संदेही आरोपी सुनील साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 26 साल निवासी शंकरपुर पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 के कब्जे से राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन के पास से बरामद किया गया बाद महिला अधिकारी द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले जाना व जबरदस्ती दुष्कर्म करना पीडिता द्वारा बताने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376(2)(ढ) भादवि 4,6 पाक्सो के तहत कार्यवाही कर आरोपी सुनील साहू को न्यायालय पेश किया गया।