01 लाख का इनामी नक्सली हुआ गिरफ्तार...जानिए किन किन मामलों में शामिल था आरोपी नक्सली




*थाना कुकानार क्षेत्रान्तर्गत 01 लाख ईनामी नक्सली गिरफ्तार ।*
*वर्ष 2014 में थाना कुकानार क्षेत्र में पुलिस गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था ।*
*थाना कुकानार के ग्राम धनीकोरता का निवासी है ।*
*फरार नक्सली आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय सुकमा के द्वारा जारी किया गया था स्थायी गिरफ्तारी वारंट ।*
*थाना कुकानार के ग्राम धनीकोरता के जंगल से किया गया गिरफ्तार ।*
*जिला बल व 226 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही ।*
श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं श्री के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 23.04.2021 को थाना कुकानार से उनि . अशोक यादव थाना प्रभारी के हमराह जिलाबल एवं कैम्प कुन्ना से एसी . राजेन्द्र प्रसाद के हमराह 226 वाहिनी सीआरपीएफ का बल एरिया डोमिनेशन / नक्सलियों की धरपकड़ हेतु ग्राम थनीकोरता व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम धनीकोरता के जंगल में संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को आते हुये देख कर झाड़ियों की ओर भागने व छुपने की कोशिश कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया!
पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी लखमा पिता पोज्जा उम्र 35 वर्ष साकिन धनीकोरता , लख्खा पारा थाना कुकानार जिला सुकमा ( छ.ग. ) का होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में डीएकेएमएस . अध्यक्ष के पद पर कार्य करना बताया गया ।
नक्सली संगठन में कार्य करने बताया जाने से थाना कुकानार लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर माड़वी लखमा दिनांक 29.06.2014 को ग्राम कुन्ना , डब्बा पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था ।
घटना पर थाना कुकानार क्र . 11/14 धारा 147 , 148 , 149 , 307 भादवि . , 25 , 27 आर्स एक्ट पंजीबद्ध है । प्रकरण की चार्जशीट दाखिला के पश्चात माननीय न्यायालय सुकमा द्वारा दिनांक 08.09.2017 को गिरफ्तारी हेतु स्थायी वारंट जारी किया गया था ।
माड़वी लखमा फरार होने से पुलिस अधीक्षक सुकमा के द्वारा 5,000 / - ( पांच हजार रूपये ) ईनाम घोषित किया गया था । जिसे आज दिनांक 24.06.2021 को विधिवत् स्थायी वारंटी की तमिल कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया ।
आरोपी माड़वी लखमा से पूछताछ करने पर उक्त घटना के अतिरिक्त पिछले 06-07 वर्षों से नक्सली संगठन मे कुन्ना आरपीसी अन्तर्गत डीएकेएमएस सदस्य व अध्यक्ष के पदों पर कार्य कर रहा था , इस दौरान थाना कुकानार के विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहा , पुलिस पार्टी की रेकी करना , पुलिस गस्ती पार्टी का नक्सलियों को सूचना देना , रोड़ खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना , नक्सली बंद के दौरान सड़कों में बैनर , पोस्टर लगाने इत्यादि का काम करता था ।