CG- आरक्षक गिरफ्तार: शादी का झांसा देकर आरक्षक ने किया दुष्कर्म, खुद को तलाकशुदा बताया, फिर किया रेप.....
Chhattisgarh Crime, Accused constable arrested for raping on the pretext of marriage ️जांजगीर चाम्पा। ️शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी डंडेश्वर बंजारे निवासी नरियरा थाना मुलमुला को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। पामगढ़ क्षेत्र की युवती रिपोर्ट दर्ज कराई की पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डंडेश्वर बंजारे निवासी नरियरा थाना मूलमुला अपने आप को तलाकशुदा बताकर युवती को झांसे में लेकर शादी करने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया।




Chhattisgarh Crime, Accused constable arrested for raping on the pretext of marriage
️जांजगीर चाम्पा। ️शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी डंडेश्वर बंजारे निवासी नरियरा थाना मुलमुला को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। पामगढ़ क्षेत्र की युवती रिपोर्ट दर्ज कराई की पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डंडेश्वर बंजारे निवासी नरियरा थाना मूलमुला अपने आप को तलाकशुदा बताकर युवती को झांसे में लेकर शादी करने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 471/ 2022 धारा 376 506 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी आरक्षक डंडेश्वर बंजारे निवासी नरियरा थाना मूलमुला को दिनांक 3 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।