CG- हड़ताल BIG NEWS: छत्तीसगढ़ में कल तहसीलदारों की हड़ताल.... प्रशासनिक अफसरों की भी काम बंद की चेतावनी.... वकीलों की तलाश में छापे.... तहसील कार्यालय में मारपीट मामले में एक वकील की हुई गिरफ्तारी.... भेजा गया रिमांड पर......

One accused arrested in the case of assault in Tehsil office remand sent

CG- हड़ताल BIG NEWS: छत्तीसगढ़ में कल तहसीलदारों की हड़ताल.... प्रशासनिक अफसरों की भी काम बंद की चेतावनी.... वकीलों की तलाश में छापे.... तहसील कार्यालय में मारपीट मामले में एक वकील की हुई गिरफ्तारी.... भेजा गया रिमांड पर......

...

रायगढ़ 13 फरवरी 2022। रायगढ़ जिले के तहसील कार्यालय में धूसकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लिपिक व भृत्य के साथ मारपीट की अप्रिय, अवांच्छनीय धटना से प्रदेश के शासकीय सेवकों में व्यापक आक्रोष है। तहसील कार्यालय में मारपीट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। रिमांड पर भेजा गया है। प्रदेश के सभी तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। वहीं SDM स्तर के अफसरों ने जिले के भी सभी सरकारी दफ्तर बंद रखने की चेतावनी दी है। आरोपी वकीलों की तलाश में पुलिस ने देर रात उनके घरों पर छापे मारे, लेकिन किसी का पता नहीं चला।

कानून व संवैधानिक तरीके से अपनी बातों को रखने की व्यवस्था लोकतंत्र में की गई है। कानून को अपने हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है। ऐसी स्थिति में तहसीलदार के न्यायालय में धटित धटना की जितनी निंदा की जावे, कम है। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खाॅन, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार ने धटना के तुरंत बाद निंदा करते हुए 24 धण्टे में गिरफ्तारी मांग करते हुए रायगढ़ कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन रायगढ़ फेडरेशन के संयोजक व तृतीय वर्ग अध्यक्ष कलीमुल्लाह खाॅन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। 

तहसील कार्यालय में मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड....

तहसील कार्यालय रायगढ़ में मारपीट मामले में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा  एक आरोपी- भुवन लाल साव पिता स्वर्गीय लालाराम साव उम्र 57 वर्ष निवासी पंजरीप्लांट चक्रधरनगर शिव मंदिर के पास थाना चकरनगर को  गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) रायगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है। चक्रधरनगर पुलिस अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। 

ज्ञात हो कि  तहसील कार्यालय रायगढ़ में मारपीट को लेकर  दिनांक 11.02.2022 को तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 द्वारा वकील जितेन्द्र शर्मा, महेश पटेल, दीपक मोडा तथा अन्य के विरूद्ध गाली गलीच मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने संबंधी दिये गए लिखित आवेदन पर थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 89/2022 धारा 186, 294, 332, 353, 34 भादवि, 3(2)(va) SC /ST ACT का अपराध जितेन्द्र शर्मा, महेश पटेल, दीपक मोडा व अन्य पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान पीड़ित एवं गवाहों के कथन पर मामले में पांच से अधिक आरोपियान होना बताए जाने पर प्रकरण में धारा 34 भादवि हटाकर, धारा 147 भादवि विस्तारित किया गया है, अन्य फरार आरोपियों की चक्रधरनगर पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा द्वारा सोामवार को रायगढ़ में होने वाले आंदोलन में प्रतिनिधि के रूप में आंदोलनकारियों का संबल बढ़ाने संजय सिंह संगठन मंत्री, मनीश सिंह ठाकुर, रायपुर संभागीय संयोजक अजय तिवारी, उमेश मुदलियार तृतीय वर्ग महामंत्री रायगढ़ जावेगें। श्री झा ने इधर देर रात्रि कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संध की रायागढ़ में मैराथन बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समवेत स्वर से सोमवार से पूरे प्रदेश में संध के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार गिरफ्तारी होने, आरोपियों के लायसेंस निरस्त करने, राजस्व अधिकारियों के लिए पृथक से नियम बनाने, व पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की मांग के लिए कलम बंद हड़ताल करेगें। 

जिस नामांतरण के नाम से विवाद किया गया, वह न्यायिक प्रक्रिया है। जब तक कार्यवाही नहीं होगी संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कोई नामांतरण, बंटवारा, सीमांबन, बटांकन संबंधी राजस्व कार्य राजस्व न्यायालय तहसीलदार, नायब तहसीलदार नहीं करेगें। इसके साथ ही प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा के समस्त अधिकारी भी जिसमें प्रदेश के समस्त संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर शामिल है, कनिष्ठ राजस्व सेवा संध के अधिकारियों के आंदोलन का नैतिक समर्थन करने की धोषणा की है।

रायगढ़ में न्यायालयीन गरिमा को आहत करने वालों पर कार्यवाही सहित सुरक्षा की मांग पर राजस्व विभाग की प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान हुआ है। तहसीलदार / नायब तहसीलदार सभी संघों (राजस्व निरीक्षक , पटवारी , लिपिक , कोटवार , लघु वेतन ) से सहमति उपरांत घोषित किया जाता है कि सोमवार को सभी  तहसीलदार, नायब तहसीलदार  सभी कार्यों को बंद कर अपने अधीनस्थ अमला  राजस्व निरीक्षक , पटवारी , कोटवार कार्यालयीन स्टॉफ  सहित  जिला मुख्यालय में हड़ताल पर रहेंगे।