जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के चिलकुट्टी ग्राम पहुंचे नवनीत चांद ग्रामीणों का जाना हाल,ग्रामीणों ने खुलकर रखी अपनी बातें




श्रेष्ठ बस्तर के संकल्प को लेकर आदिवासी एवं ग्रामीणों के साथ है मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस - नवनीत
जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के चिलकुट्टी ग्राम पहुंचे नवनीत चांद ग्रामीणों का जाना हाल,ग्रामीणों ने खुलकर रखी अपनी बातें
जगदलपुर । बस्तर के बेटे नवनीत चांद का जनता की समस्यायों को लेकर,समाधान की मांग हेतु सयुक्त संघर्ष के आगाज को लेकर जन चौपाल का दौर लगातार जारी है। ग्रामीणों से मिलकर जनचौपाल लगा विकास एवं सुविधा देखने
बस्तर के बेटे,और मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद पदाधिकारियों के साथ जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के चिलकुट्टी ग्राम पहुंचे ,जहाँ जनता से उन्होंने मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं से परिचित हुए।
जनचौपाल में नवनीत चांद ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए लड़ना और उठकर खड़े होना जरूरी है मैं आप लोगों के साथ हूं बस्तर में गांव के विकास के बिना बस्तर का विकास संभव नहीं है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय जिमेदार अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति बरती जा रही उदासीनता के चलते ग्रामीण सड़क,पानी,बिजली,बेहतर शिक्षा,स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और मौलिक विकास से वंचित हैं पर अब मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे आप सबके साथ है श्रेष्ठ बस्तर के लिये हम सबको मिलकर लड़ना पड़ेगा।
इस जनचौपाल में ओम मरकाम,संतु मौर्य, धनसिंग.बघेल आदि पदाधिकारी एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।