LED Bulb Yojana: सिर्फ 10 रुपये में मिल रहा है 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, जानिए कब और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, देखे पूरी डिटेल्स...

LED Bulb Yojana: 7 and 12 watt LED bulb is available in just 10 rupees, know when and how you will get the benefit of this scheme, see full details ...

LED Bulb Yojana: सिर्फ 10 रुपये में मिल रहा है 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, जानिए कब और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, देखे पूरी डिटेल्स...
LED Bulb Yojana: सिर्फ 10 रुपये में मिल रहा है 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, जानिए कब और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, देखे पूरी डिटेल्स...

LED Bulb Yojana : 

 

आज हम फिर से आप के लिये एक और योजना के बारे में जानकारी लेकर आ गए है। आप सभी को पता है की central government देश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाए लाती रहती है। तो अब सरकार सीईएसएल परंपरागत पीले बल्बों के बदले 10 रुपये प्रति बल्ब की कीमत पर तीन साल की गारंटी के साथ उच्च क्वालिटी के सात वॉट और 12-वॉट के एलईडी बल्ब उपलब्ध करा रही है. इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार अधिकतम पांच बल्ब प्राप्त कर सकता है. (LED Bulb Yojana)

केंद्र सरकार ने एक मई 2015 को प्रधानमंत्री उजाला योजना का ऐलान किया था. इसके तहत सरकार कम मूल्य पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराती है ताकि बिजली की बचत की जा सके. प्रधानमंत्री उजाला योजना की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया था. उन्होंने इसे देश को प्रकाश पथ पर ले जाने का अचूक साधन बताया था.

सरकारी कंपनी कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत 50 लाख एलईडी बल्ब बांटने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) की सहायक कंपनी सीईएसएल ने ग्राम उजाला कार्यक्रम की परियोजना ‘करोड़’ के तहत 50 लाख एलईडी बल्ब बांटने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

ग्राम उजाला योजना बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के ग्रामीण परिवारों में लागू की जा रही है. इस योजना का मकसद पुराने पीले बल्क को हटाकर एलआईडी बल्ब लगाए जाएं जिससे कि बिजली बचे और कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके. एलईडी से बिजली बिल की बचत होती है और बिजली बचने से कोयला या गैस की खपत कम होगी. (LED Bulb Yojana)

योजना के शुरुआती एक वर्ष में 125 शहरों में ही लगभग 9 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित हुए. इससे लगभग 550 करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष बचत हुई थी. जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का क्रियान्‍वयन बिजली मंत्रालय की संयुक्‍त उपक्रम कंपनी ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की ओर से किया जा रहा है.

पीले बल्ब से बेहतर एलईडी : 

पीले बल्ब जहां 200 वॉट के होते हैं, वहीं एलडी 4 वाट का भी ले लें तो अच्छी रोशनी मिल जाती है. सरकार ने इस तरह के बल्ब की बिक्री बढ़ाने के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान शुरू किया गया है. सभी राज्य अपने-अपने हिसाब से इसकी योजना चलाते हैं. बिजली का बिल दिखाकर कम रेट पर एलईडी बल्ब लिए जा सकते हैं. योजना के शुरुआती एक वर्ष में 125 शहरों में ही लगभग 9 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित हुए. (LED Bulb Yojana)