Sahara India : सहारा इंडिया को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा ! बस एक कॉल पर मिलेगा गारंटीड फायदा, केंद्र सरकार ने जारी किया नंबर...

Sahara India: The government made a big announcement regarding Sahara India! Guaranteed benefit will be available on just one call, the central government has released the number.. Sahara India : सहारा इंडिया को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा ! बस एक कॉल पर मिलेगा गारंटीड फायदा, केंद्र सरकार ने जारी किया नंबर...

Sahara India : सहारा इंडिया को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा ! बस एक कॉल पर मिलेगा गारंटीड फायदा, केंद्र सरकार ने जारी किया नंबर...
Sahara India : सहारा इंडिया को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा ! बस एक कॉल पर मिलेगा गारंटीड फायदा, केंद्र सरकार ने जारी किया नंबर...

Sahara India Refund Status 2022 :

 

अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। ऐसे लोग जिनके पैसे सहारा इंडिया में फंसे हैं उनके लिए सरकार के वित्त विभाग ने अब हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इतना ही नहीं, अगर आपके पैसे सहारा के अलावा किसी भी दूसरे नॉन बैंकिंग कंपनियों और कॉर्पोरेटिव सोसाइटी में फंसे हैं तब भी आप इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. (Sahara India Refund)

एक्शन में आई सरकार : 

सरकार के वित्त विभाग ने नॉन बैंकिंग कंपनियों और कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के खिलाफ एक्शन में आ गई है. सरकार ने इनके विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने के लिए एक पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 जारी किया है. इसके तहत सहारा इंडिया परिवार में फंसे पैसे के लिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसके बाद वित्त विभाग सीआईडी (आर्थिक अपराध शाखा, झारखंड) के साथ मिलकर इस शिकायत की जांच करेगा. (Sahara India)

60 हजार लोग बेहाल : 

सहारा में काम करने वाले 60 हजार कर्मचारियों की हालत खराब है और अब किसी भी समय ये लोग मौत के मुंह में जा सकते हैं. गांव देहात के लोगों की पूंजी इसमें फंसी है जिससे लोग बेहाल हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि सहारा लिस्टेड कंपनी है जिसे सेबी कंट्रोल करता है. सेबी और सहारा प्रमुख को इसके लिए चिट्ठी भी भेज दी गई है. सहारा के खिलाफ जो भी शिकायत मिल रही है, उसे सरकार देख रही है. विभाग इसके निदान के लिए हरसंभव प्रयास करेगा. (Sahara India Refund)

लोगों के फंसे हैं करोड़ों रुपये : 

आपको बता दें कि सहारा इंडिया में लोगों के करोड़ों रुपये फंसे हैं. झारखंड के विधानसभा के बजट सत्र में विधायक नवीन जायसवाल ने नॉन बैंकिंग कंपनियों में झारखंड के लोगों का करीब 2500 करोड़ फंसे होने की बात बताई थी. इसके अंतर्गत लगभग 3 लाख लोग अपने पैसों को लेकर परेशान हैं, इसलिए सरकार को हेल्प लाइन नंबर जारी करना चाहिए, जिससे पता चलेगा कि किसका कितना पैसा फंसा है. (Sahara India Refund)