Restaurant in Metro: मेट्रो के कोच में बनेगा रेस्टोरेंट, कोच के अंदर बैठकर कर सकते है अपने मनपंसद स्नैक्स या खाने का ऑर्डर, देखे पूरी डिटेल्स..
Restaurant in Metro: Restaurant will be built in metro coach, you can order your favorite snacks or food by sitting inside the coach, see full details.. Restaurant in Metro: मेट्रो के कोच में बनेगा रेस्टोरेंट, कोच के अंदर बैठकर कर सकते है अपने मनपंसद स्नैक्स या खाने का ऑर्डर, देखे पूरी डिटेल्स..




Restaurant in Metro:
यात्रा के दौरान ही यात्रियों को मेट्रो के अंदर बैठकर खाने का आनंद मिलता है। मगर अब बिना यात्रा के ही मेट्रो में बैठकर खाने का आनंद आपको मिलेगा। वैसे तो मेट्रो में खाने-पीने की इजाजत तो नहीं है लेकिन अगर आप मेट्रो कोच में भोजन करना चाहते हैं तो जल्द ही आपको यह सुविधा मिलने जा रही है. नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो कोच के अंदर रेस्टोरेंट खुलने जा रहा है जहां पर आप जायकेदार भोजन का स्वाद ले सकेंगे. (Restaurant in Metro)
दरअसल, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेट्रो स्टेशन पर व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहता है, ताकि मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ सके. इसी के लिए एनएमआरसी ने एक योजना बनाई है जिसके तहत मेट्रो स्टेशन में मेट्रो कोच के अंदर रेस्टोरेंट खोले जाएंगे जिससे मेट्रो से सफर करने वाले आकर्षित हों और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मेट्रो ट्रेन के डिब्बे के अंदर बने रेस्टोरेंट में खाने पीने का मजा ले सकें.
इसके लिए एनएमआरसी ने मॉक मेट्रो कोच किराए पर लेने का फैसला किया है. जिसको एक रेस्टोरेंट के रूप में विकसित किए जाने की उम्मीद है.एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने टेंडर जारी होने की पुष्टि की है. वर्तमान में ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन पर नकली मेट्रो कोच उपलब्ध है. सफल लाइसेंस धारी से नोएडा सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन में एक सही स्थान पर स्थानांतरित करेगा. उन्होंने कहा कि लाइसेंस धारी यह सुनिश्चित करेगा कि कोच को कोई नुकसान ना हो. आवंटन के बाद लाइसेंस धारी एनएमआरसी से अनुमोदन के बाद अंदर अपनी सेटिंग को संशोधित कर सकता है.(Restaurant in Metro)
ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन पर मॉक मेट्रो कोच है मौजूद :
खबर के मुताबिक, एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने टेंडर जारी होने की पुष्टि की है. फिलहाल ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन पर मॉक मेट्रो कोच उपलब्ध है. सफल लाइसेंस धारी से नोएडा सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन में एक सही स्थान पर स्थानांतरित करेगा. उन्होंने कहा कि लाइसेंस धारी यह सुनिश्चित करेगा कि कोच को कोई नुकसान न हो. आवंटन के बाद लाइसेंस धारी एनएमआरसी से अनुमोदन के बाद अंदर अपनी सेटिंग को संशोधित कर सकता है. (Restaurant in Metro)
सफर करने वाले कितनी सवारी हैं इस रूट पर :
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने बीते महीने 8 अगस्त को एक दिन में सफर करने वाली सवारी की रिकॉर्ड संख्या हासिल किया. उस दिन कुल 40,295 यात्री ने मेट्रो से सफर किया, जो जनवरी 2019 में ऑपरेशन शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा है. 19 सितंबर 2019 को अब तक की दूसरी सबसे बड़ी सिंगल-डे राइडरशिप 39,451 थी. एनएमआरसी (NMRC)के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मार्च में दैनिक औसत सवारियां 23,266 थीं, जबकि अप्रैल में यह 26,162, मई में 29,089, जून में 30,366 और जुलाई में 32,202 थी. (Restaurant in Metro)
बैठने की सुविधा होगी :
जारी टेंडर में कहा गया है कि मॉक कोच , स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर निर्धारित 300 वर्ग मीटर क्षेत्र में खड़ा होगा. एनएमआरसी ने जारी गाइडलाइंस के मुताबिक यह तय किया है कि जो भी इस काम को लेगा उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि कोच के अंदर बाहर कोई ड्रिलिंग कटिंग न हो. हालांकि लाइसेंस धारी मॉक मेट्रो कोच के अंदर की सेटिंग को अपने हिसाब से कर सकेगा, जिसमें बैठने की सुविधा होगी. (Restaurant in Metro)