Samsung Galaxy A04s: दिलों को जीतने आ रहा Samsung का कम कीमत वाला Smartphone, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी...डिजाइन देख लोग बोले- 'हमें तुमसे प्यार कितना...'

Samsung Galaxy A04s: Samsung's low-priced Smartphone, the beautiful camera and strong battery coming to win the hearts... people said seeing the design - 'We love you how much...' Samsung Galaxy A04s: दिलों को जीतने आ रहा Samsung का कम कीमत वाला Smartphone, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी...डिजाइन देख लोग बोले- 'हमें तुमसे प्यार कितना...'

Samsung Galaxy A04s: दिलों को जीतने आ रहा Samsung का कम कीमत वाला Smartphone, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी...डिजाइन देख लोग बोले- 'हमें तुमसे प्यार कितना...'
Samsung Galaxy A04s: दिलों को जीतने आ रहा Samsung का कम कीमत वाला Smartphone, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी...डिजाइन देख लोग बोले- 'हमें तुमसे प्यार कितना...'

Samsung Galaxy A04s :

 

Technology की दुनिया में रोज कुछ न कुछ नया होता है. सैमसंग जल्द ही कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. पिछले हफ्ते मॉडल नंबर SM-A045F/DS वाला एक आगामी Samsung स्मार्टफोन FCC डेटाबेस पर देखा गया था. इसी डिवाइस ने अब NBTC और BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर अपना नाम Samsung Galaxy A04 के रूप में प्रकट किया है. Samsung Galaxy A04 में दमदार बैटरी और धांसू कैमरा मिलने वाला है. Samsung Galaxy A04s एंट्री-लेवल फोन लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है. (Samsung Galaxy A04s)

Samsung Galaxy A04s Specifications -

Samsung Galaxy A04s में एक 6.5-इंच PLS LCD डिस्प्ले होगा जिसमें एक टियरड्रॉप नॉच होगा. यह 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस पेश करेगा. सैमसंग द्वारा Exynos 850 चिपसेट गैलेक्सी A04s के हुड के नीचे मौजूद होगा. डिवाइस 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा. यह Android 12 OS के साथ कंपनी के One UI के साथ पहले से लोड होगा. (Samsung Galaxy A04s)

Samsung Galaxy A04s Battery -

यह 5,000mAh की बैटरी पैक करेगा, जो USB-C पर 15W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. पूर्ववर्ती मॉडल की तरह, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा जारी रहेगी. डिवाइस में डुअल सिम, 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.x, NFC और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं. (Samsung Galaxy A04s)

Samsung Galaxy A04s Price -

यूरोप में Samsung Galaxy A04s की कीमत 169 यूरो (करीब 14 हजार रुपये) होने की उम्मीद है. इसे सफेद, काले और गहरे हरे रंग में उपलब्ध कराया जाएगा. (Samsung Galaxy A04s)

Samsung Galaxy A04s Camera -

सेल्फी के लिएSamsung Galaxy A04s में यूजर्स को 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा. इसके बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मेन स्नैपर होगा. यह डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए 2-मेगापिक्सेल कैमरों की एक जोड़ी के साथ होगा. (Samsung Galaxy A04s)