Fairphone : आ गया 5 साल की वारंटी वाला ये तगड़ा स्मार्टफ़ोन, जाने इसके फीचर और कीमत...

Fairphone: This strong smartphone with 5 years warranty has arrived, know its features and price... Fairphone : आ गया 5 साल की वारंटी वाला ये तगड़ा स्मार्टफ़ोन, जाने इसके फीचर और कीमत...

Fairphone : आ गया 5 साल की वारंटी वाला ये तगड़ा स्मार्टफ़ोन, जाने इसके फीचर और कीमत...
Fairphone : आ गया 5 साल की वारंटी वाला ये तगड़ा स्मार्टफ़ोन, जाने इसके फीचर और कीमत...

Fairphone :



नया भारत डेस्क : Fairphone ने नया स्मार्टफोन Fairphone 5 लॉन्च कर दिया है जो कि 10 साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट और 5 साल की वारंटी के साथ आता है। स्मार्टफोन 70% फेयर और रियसाइकल मैटेरियल से बना है। इसे सिर्फ फिलिप्स स्क्रूड्राइवर से आसानी से रिपेयर किया जा सकता है। यहां हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहे हैं। Fairphone 5 लंबे समय तक चलने के लिए तैयार किया गया है। यह फोन कम से कम 2031 तक 5 साल की वारंटी और सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रदान करेगा। उसके बाद कंपनी दो और सालों के लिए अपडेट बढ़ाएगी, जिससे ग्राहकों को एक दशक का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आउट ऑफ बॉक्स के साथ आता है और कंपनी का प्लान फोन में कम से कम 5 ओएस अपडेट देने का है। (Fairphone)

क्या है कीमत

इसे एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत यूरोप में €699 है जो भारतीय कीमत अनुसार करीब 62,485 रुपये होती है। वहीं, यूके में £619 है जो भारतीय कीमत अनुसार करीब 64,469 रुपये होती है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसे मैट ब्लैक,स्काई ब्लू और नए ट्रांसपेरेंट एडिशन में खरीदा जा सकेगा। (Fairphone)

फीचर्स

इसमें 6.46 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1224 x 2700 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 880 निट्स है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में 4200mAh की बैटरी मौजूद है जो 30W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6ई, ड्यूल स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन के साथ 5 साल की वारंटी दी गई है। सिर्फ यही नहीं, 10 साल तक OS अपडेट दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। (Fairphone)