Cement Prices News: बड़ी खबर! जल्द गिरने वाले हैं सीमेंट के दाम, अब हर किसी का बनेगा सपनो का आशियाना, यहाँ देखें सीमेंट के जारी दाम...

Cement Prices News: Big news! Cement prices are going to fall soon, now everyone's dream home will be built, see here the ongoing prices of cement... Cement Prices News: बड़ी खबर! जल्द गिरने वाले हैं सीमेंट के दाम, अब हर किसी का बनेगा सपनो का आशियाना, यहाँ देखें सीमेंट के जारी दाम...

Cement Prices News: बड़ी खबर! जल्द गिरने वाले हैं सीमेंट के दाम, अब हर किसी का बनेगा सपनो का आशियाना, यहाँ देखें सीमेंट के जारी दाम...
Cement Prices News: बड़ी खबर! जल्द गिरने वाले हैं सीमेंट के दाम, अब हर किसी का बनेगा सपनो का आशियाना, यहाँ देखें सीमेंट के जारी दाम...

Cement Prices News : 

 

नया भारत डेस्क : अगर आप अपना घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का मानना है कि, आने वाले समय में 3 फीसदी तक की कटौती हो सकती है. हालांकि, वर्तमान में सीमेंट की कीमतें ऊंचे स्तर पर हैं. क्रिसिल के हवाले से कहा है कि चालू वित्त वर्ष में सीमेंट की कीमतों में गिरावट आएगी. (Cement Prices News)

पिछले साल सीमेंट की कीमत में सालाना 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले वित्त वर्ष के दौरान सीमेंट की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया था और 50 किलो बैग की कीमत 391 रुपये तक पहुंच गई थी. क्रिसिल के मुताबिक, सीमेंट निर्माताओं के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. यह भी एक कारण है कि सीमेंट की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिलेगी. आने वाले दिनों में नई कीमतें सामने आ जाएंगी. वहीं, वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय पेट-कोक की कीमतें कम होने की उम्मीद है. (Cement Prices News)

पेट-कोक कच्चे तेल का व्युत्पन्न है और सीमेंट उत्पादन में एक प्रमुख इनपुट है. बता दें कि, सीमेंट की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी कोविड महामारी से हुए नुकसान की वजह से हुई है. कोविड के बाद फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के कारण इनपुट लागत में तेज वृद्धि हुई, खासकर थर्मल कोयले में, जिससे कीमतों में उछाल आया. (Cement Prices News)

क्रिसिल के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान सीमेंट की औसत कीमतें 1 फीसदी घटकर 388 रुपये प्रति बैग रह गईं. हालांकि इसके बाद भी कीमतें अभी भी ऊंचे स्तर के आसपास हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि मॉनसून से पहले अप्रैल और मई महीने के दौरान कंपनियों ने सीमेंट के दाम नहीं बढ़ाए. (Cement Prices News)