PPF Scheme : खुशखबरी! अब इस स्कीम में मिलेंगे पुरे ₹42 लाख, बस करना होगा 5,000 रुपये मंथली जमा, यहाँ देखें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी...

PPF Scheme: Good news! Now you will get ₹ 42 lakh in this scheme, you just have to deposit 5,000 rupees monthly, see here the complete information related to the scheme… PPF Scheme : खुशखबरी! अब इस स्कीम में मिलेंगे पुरे ₹42 लाख, बस करना होगा 5,000 रुपये मंथली जमा, यहाँ देखें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी...

PPF Scheme : खुशखबरी! अब इस स्कीम में मिलेंगे पुरे ₹42 लाख, बस करना होगा 5,000 रुपये मंथली जमा, यहाँ देखें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी...
PPF Scheme : खुशखबरी! अब इस स्कीम में मिलेंगे पुरे ₹42 लाख, बस करना होगा 5,000 रुपये मंथली जमा, यहाँ देखें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी...

PPF Scheme :

 

नया भारत डेस्क : कई ऐसी सरकारी स्‍कीम्‍स हैं, जिनमें निवेशकों को गारंटीड आमदनी होती है. एक स्‍कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) है. लॉन्‍ग टर्म में अच्‍छा खासा कॉपर्स बनाने के लिए य अच्‍छा ऑप्‍शन है.इसमें निवेशकों को कई तरह से फायदा होता है. पहला यह EEE (एग्‍जम्‍प्‍ट, एग्‍जम्‍प्‍ट, एग्‍जम्‍प्‍ट) कैटेगरी में आता है. दूसरा, इसमें गारंटीड ब्‍याज मिलता है, जिसे सरकार हर तिमाही तय करती है. तीसरा फायदा यह कि इसमें निवेश सुरक्षित रहता है. बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. PPF में हर साल 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. लॉन्‍ग टर्म सेविंग्‍स प्रोडक्‍ट होने के चलते निवेशकों को कम्‍पाउडिंग का जबरदस्‍त फायदा मिलता है. (PPF Scheme)

500 रुपये से खुलवा सकते हैं अकाउंट :

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्‍कीम में मिनिमम 500 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस की ब्रांच या डेजिग्‍नेटेड बैंक ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. इस अकाउंट में एक वित्‍त वर्ष में मिनिमम 500 और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये डिपॉजिट कर सकते हैं. 1 जनवरी 2023 से इस स्‍कीम में सालाना 7.1 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. इस स्‍कीम में कम्‍पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है. पीपीएफ अकाउंट की मेच्‍योरिटी 15 साल होती है. लेकिन अकाउंटहोल्‍डर इसे  5-5 साल के ब्‍लॉक में बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें उसे कंट्रीब्‍यूशन जारी रखने या नहीं रखने का भी ऑप्‍शन मिलता है. (PPF Scheme)

5,000 मंथली निवेश से 42 लाख का फंड :

पीपीएफ में निवेशकों को कम्‍पाउंडिंग की पावर मिलती है. मान लीजिए आप हर महीने 5,000 रुपये अपने PPF अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं. इस तरह आपका सालाना निवेश 60,000 रुपये हो गया. 15 साल में जब आपका PPF अकाउंट मैच्‍योर होगा, जब आपको 16,27,284 रुपये मिल जाएंगे. अगर अगर आप डिपॉजिट को 5-5 साल के टर्म में अगले 10 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो 25 साल बाद आपका फंड करीब 42 लाख (41,57,566 रुपये) हो जाएगा. इसमें आपका कंट्रीब्‍यूशन 15,12,500 रुपये और ब्‍याज से इनकम 26,45,066 रुपये होगी. (PPF Scheme)

यहां यह ध्‍यान रखें कि यह कैलकुलेशन सालाना 7.1 फीसदी ब्‍याज पर मैच्‍योरिटी की पूरी अवधि के आधार पर है. पीपीएफ अकाउंट में सरकार तिमाही आधार पर ब्‍याज दरों में बदलाव करती है. अगर ब्‍याज दरें कम या ज्‍यादा होती हैं, तो आपका कॉपर्स भी घट-बढ़ सकता है. (PPF Scheme)

पैसा पूरा सेफ, Tax का जबरदस्‍त फायदा : 

स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स को सरकार स्‍पांसर करती है. इसलिए इसमें कस्‍टमर को निवेश पर पूरी सुरक्षा मिलती है. इसमें कमाए गए ब्याज पर सॉवरेन गारंटी होती है, जो इसे बैंक के ब्याज के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बनाती है. बैंक डिपॉजिट पर डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा 5 लाख रुपये तक रकम ही इंश्‍योर्ड रहती है. (PPF Scheme)

पीपीएफ में इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है. इसमें स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक निवेश का डिडक्शन लिया जा सकता है. PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि भी टैक्स फ्री होती है. इस तरह पीपीफ में निवेश EEE कैटेगरी में आता है. PPF अकाउंट पर लोन की भी सुविधा मिलती है. (PPF Scheme)