Indian Railway : रेलवे ने सीनियर सिटीजन्स को दिया बड़ा तोहफा! अब ट्रेन टिकट पर मिलेगी छूट, जाने पूरी डिटेल...
Indian Railway: Railways gave a big gift to senior citizens! Now you will get discount on train tickets, know the complete details... Indian Railway : रेलवे ने सीनियर सिटीजन्स को दिया बड़ा तोहफा! अब ट्रेन टिकट पर मिलेगी छूट, जाने पूरी डिटेल...




Indian Railway :
नया भारत डेस्क : ट्रेन टिकट किराए में एक बार फिर से वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 50 फीसदी की छूट मिल सकती है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) जल्द ही सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली रियायत को बहाल कर सकता है, जिसे कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था. संसद की एक समिति ने ट्रेन किराए में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट फिर से बहाल करने पर रेल मंत्रालय को विचार करने का आग्रह किया है. इसमें स्लीपर क्लास, 3rd AC में वरिष्ठ नागरिकों को फिर से टिकट किराए में मिलने वाली छूट को बहाल करने की मांग की है. (Indian Railway)
किन लोगों को मिलती है छूट?
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस समय पर किसानों, दिव्यागों, स्टूडेंट्स, शहीदों की पत्नियों, पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों और चिकित्सा के लिए ही टिकट पर छूट मिलती है. इसमें रोगियों और स्टूडेंट्स को 11 कैटेगिरी और दिव्यांगो को 4 कैटेगिरी में छूट का फायदा मिलता है. (Indian Railway)
स्टूडेंट्स को कितना मिलता है डिस्काउंट
अगर स्टूडेंट्स को मिलने वाली छूट की बात की जाए तो जनरल कैटैगरी के तहत आने वाले स्टूडेंट्स को स्लीपर क्लास में 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है. वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स की बात की जाए तो इन लोगों को 75 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है. वहीं यूपीएससी और केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोगों के मेंस एग्जाम में बैठने वाले छात्रों के लिए सेकंड क्लास में 50 फीसदी छूट मिलती है. (Indian Railway)
गंभीर बीमारी की स्थिति में कितनी मिलती है छूट?
रेलवे ने बताया कि गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे यात्रियों को ट्रेन टिकट में छूट मिलती है. थैलेसीमिया, हार्ट और किडनी की बीमारी वाले रोगियों को स्लीपर, एसी चेयर कार, फर्स्ट क्लास और थर्ड क्लास वाले यात्रियों को 75 फीसदी छूट मिलती है. वहीं, फर्स्ट और सेकेंड एसी के टिकट पर यात्रियों को 50 फीसदी डिस्काउंट का फायदा मिलता है. (Indian Railway)
कैंसर मरीजों को कितना मिलता है डिस्काउंट?
इसके अलावा कैंसर की परेशानी का सामना कर रहे यात्रियों को भी फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है. इसके अलावा स्लीपर और थर्ड एसी का टिकट पूरी तरह से फ्री होता है और सेकेंड एसी पर भी 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है. (Indian Railway)