UJALA Scheme: सस्ते दामों में बंट रहे LED Bulb, सरकारी स्कीम के तहत आप भी करें खरीदारी, जानें क्या है इसके पीछे की पूरी योजना...

UJALA Scheme: LED Bulbs are being distributed at cheap prices, you can also buy under the government scheme, know what is the whole plan behind it... UJALA Scheme: सस्ते दामों में बंट रहे LED Bulb, सरकारी स्कीम के तहत आप भी करें खरीदारी, जानें क्या है इसके पीछे की पूरी योजना...

UJALA Scheme: सस्ते दामों में बंट रहे LED Bulb, सरकारी स्कीम के तहत आप भी करें खरीदारी, जानें क्या है इसके पीछे की पूरी योजना...
UJALA Scheme: सस्ते दामों में बंट रहे LED Bulb, सरकारी स्कीम के तहत आप भी करें खरीदारी, जानें क्या है इसके पीछे की पूरी योजना...

UJALA Scheme :

 

नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा शुरू की गई उजाला योजना (Ujala Scheme) के तहत 36.7 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब (LED Bulbs) वितरित किए गए हैं. इससे 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है. केंद्र सरकार की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही है. इन योजनाओं के तहत अलग-अलग वर्ग के लोगों का हित किया जा रहा है. वहीं सरकार बिजली बचाने के इरादे से भी कई काम कर रहे हैं. इसके लिए एक योजना भी चलाई जा रही है, जिसका नाम UJALA (Unnat Jyoti By Affordable LEDs for All) है. उजाला स्कीम के तहत लोगों को सस्ते दामों में एलईडी बल्ब मुहैया करवाए जा रहे हैं, जिनसे बिजली बचाने में भी मदद मिलती है और बिजली का बिल भी कम आ सकता है. मोदी सरकार की इस स्कीम के तहत अब तक करोड़ों LED Bulb लोगों को उपबल्ध करवाए जा चुके हैं. (UJALA Scheme)

LED Bulb :

UJALA Scheme प्रधानमंत्री मोदी के जरिए शुरू की गई थी. पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य आवासीय स्तर पर ऊर्जा के कुशल उपयोग को बढ़ावा देना, ऊर्जा कुशल उपकरणों का उपयोग करने की प्रभावशीलता के बारे में उपभोक्ताओं की जागरूकता बढ़ाना है. उच्च प्रारंभिक लागत को कम करने के लिए आवासीय उपयोगकर्ताओं के लिए सरकार ने एलईडी पेश की है. (UJALA Scheme)

Ujala Scheme :

वहीं उजाला एलईडी बल्ब शहर में निर्दिष्ट स्थानों पर स्थापित विशेष काउंटरों (कियोस्क) के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं. ये रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध नहीं होंगे. वितरण काउंटरों का स्थान विवरण www.ujala.gov.in पर उपलब्ध है. वहीं उजाला योजना के तहत वो घरेलू परिवार जिनके पास अपनी संबंधित बिजली वितरण कंपनी से मीटर वाला कनेक्शन है उनको एलईडी बल्ब प्राप्त होंगे. (UJALA Scheme)

LED Bulb Price :

उजाला स्कीम के तहत इसके उपकरणों को 70 रुपये प्रति एलईडी बल्ब, 220 रुपये प्रति एलईडी ट्यूबलाइट और 1110 रुपये प्रति पंखे की दर से खरीदा जा सकता है. उपकरणों की कीमत में बल्ब की कीमत, वितरण, जागरूकता लागत जैसे घटक शामिल होते हैं. (UJALA Scheme)