Electricity Bill Subsidy: बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी ख़बर ! बिल में चाहिए सब्सिडी तो दें सिर्फ एक मिस्डकॉल, सरकार ने लिया ये फैसला...
Electricity Bill Subsidy: Important news for electricity consumers! If you want subsidy in the bill, give only a missed call, the government took this decision... Electricity Bill Subsidy: बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी ख़बर ! बिल में चाहिए सब्सिडी तो दें सिर्फ एक मिस्डकॉल, सरकार ने लिया ये फैसला...




Electricity Bill Subsidy :
देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार जल्दी ही बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की ओर कदम बढ़ा रही है। जानकारी मिली है कि सरकार की तरफ से एक फोन नंबर जारी किया जाएगा जिससे शहर वासियों को इस तरह का विकल्प चुनने में सुविधा मिलेगी। वहां 1 अक्टूबर 2022 से मिलने वाली मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेना चाहता है या नहीं उसको लेकर दिल्ली के ऊर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बिजली विभाग और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की है. (Electricity Bill Subsidy)
फोन नंबर होगा जारी :
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमने बिजली सब्सिडी के चयन की प्रक्रिया सरल बनाने का फैसला किया है. हम जल्द ही एक फोन नंबर जारी करेंगे, जहां उपभोक्ता बिजली सब्सिडी के लिए अपनी पसंद दर्ज करने के लिए मिस्ड कॉल दे सकते हैं या व्हाट्सएप संदेश छोड़ सकते हैं. (Electricity Bill Subsidy)
स्कूल, अस्पतालों में होगा बचत के पैसों का इस्तेमाल :
बता दें कि पिछले कई वर्षों से, लोगों का सुझाव है कि आर्थिक रूप से मजबूत परिवारों को सब्सिडी प्रदान करने की बजाय, इस पैसे का इस्तेमाल स्कूलों और अस्पतालों के लिए किया जाना चाहिए. (Electricity Bill Subsidy)
क्यूआर कोड का भी मिलेगा ऑप्शन :
उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को क्यूआर (क्विक रिस्पांस) कोड के माध्यम से भी विकल्प चुनने का विकल्प मौजूदा होगा. राजधानीवासियों को बिल के साथ संलग्न एक फॉर्म भरने के अलावा, बिल पर अंकित क्यूआर कोड के माध्यम से या डिस्कॉम सेंटर जाकर इस विकल्प को चुनने की सुविधा मिलेगी. (Electricity Bill Subsidy)
लोगों को सब्सिडी छोड़ने का होगा विकल्प :
बता दें कि दिल्ली में फिलहाल लगभग 47,11,176 परिवार बिजली सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं. सभी उपभोक्ताओं को एक अक्टूबर से सब्सिडी छोड़ने या मुफ्त बिजली प्राप्त करते रहने का विकल्प दिया जाएगा. सिसोदिया ने अधिकारियों को उपभोक्ताओं के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्देश दिया, ताकि हर नागरिक लंबी प्रक्रिया में शामिल होने के बजाय विभाग के साथ अपनी पसंद को आसानी से पंजीकृत कर सके. (Electricity Bill Subsidy)