जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा -2022 का आयोजन आज से

जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा -2022 का आयोजन आज से
जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा -2022 का आयोजन आज से

सुकमा. जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर युवा जागृति क्लब , सुकमा के माध्यम से जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा -2022 का आयोजन 29 अगस्त से किया जाएगा । आयोजन में जिला से कोटा , युवा जागृति क्लब सुकमा , तोंगपाल , छिन्दगढ़ , पावारास , एर्राबोर , दुब्बाटोटा , फन्दीगुड़ा की टीमें भाग लेगी । इसके अलावा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला के समस्त गठित राजीव युवा मितान क्लबों में राजीव खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में विभिन्न प्रचालित व पारम्परिक खेलों फुगडी , बोरा दौड़ , गेड़ी दौड़, कब्बडी का आयोजन किया जावेगा । इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत- सुकमा / कोन्टा / छिन्दगढ के द्वारा समस्त गठित क्लबों को निर्देशित कर दिया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश के निर्देशन में दिनांक 29 से 31 अगस्त , 2022 तक जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा -2022 का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण सुकमा के सहयोग से किया जा रहा है। । जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा के विजेता को 25,000 / - रुपये का पुरुस्कार राजू साहू नपा अध्यक्ष एवं उपविजेता को 11,000 / - रुपये का पुरुस्कार आयशा हुसैन नपा उपाध्यक्ष , तथा अन्य सर्वश्रेष्ठ खिलाडियो को 5000 / - रुपये का पुरुस्कार युवा नेता मनोज चौरसिया द्वारा प्रदान किया जावेगा । स्पर्धा का पहला मैच प्रातः 10:00 बजे मेजबान सुकमा व पावारास के बीच 29 अगस्त , 2022 को हाईस्कूल मैदान में खेला जावेगा ।