दौरनापाल में चल रहे कर्मचारियों क़े हड़ताल को समर्थन देने पहुचे भाजपा क़े पार्षद

दौरनापाल में चल रहे कर्मचारियों क़े हड़ताल को समर्थन देने पहुचे भाजपा क़े पार्षद
दौरनापाल में चल रहे कर्मचारियों क़े हड़ताल को समर्थन देने पहुचे भाजपा क़े पार्षद

सुकमा- कर्मचारियों क़े अपने मांग को लेकर हड़ताल में बैठे दोरनापाल क़े कर्मचारियों के समर्थन में उनका साथ देने नगर पंचायत दोरनापाल के भाजपा समर्थित पार्षद कर्मचारियों के धरना स्थल पहुंचकर उनका समर्थन किया।हड़ताल में पिछले 6 दिनों से लगातार कर्मचारी अपने मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनका सभी विपक्षी दल समर्थन भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज दोरनापाल के मुख्य विपक्षी भाजपा क़े जनप्रतिनिधि भी कर्मचारियों का समर्थन करने उनके मंच में पहुंचे।कर्मचारियों की हड़ताल को संबोधित करते हुए। दोरनापाल के नेता प्रतिपक्ष व युवा मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र मोनू सिंह भदोरिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कर्मचारियों का मांग मानने निवेदन किया व उन्होंने कहा कि जिस प्रकार युवाओं को रोजगार देने में भूपेश बघेल असमर्थ है। उसी प्रकार कर्मचारियों के भी मांग पूरी करने में पूरी तरह से असमर्थ है। कर्मचारियों का मांग पूरा करना होगा नहीं तो जल्द ही यह सभी कर्मचारी और जनता भूपेश की कांग्रेसी सरकार को छत्तीसगढ़ के बाहर कर देगी। हड़ताली कर्मचारी को राधा नायक ने भी संबोधित किया। कर्मचारियों के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, श्रीमती राधा नायक, श्रीमती पुष्प लता भदोरिया, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती सोडी मंगली, श्रीमती मडकम पीदीयें, श्रीमती कोशी ठाकुर, श्रीमती सोडी मांगी शामिल हुए।