बेमेतरा:सोमई खुर्द में पशुधन विकास विभाग साजा के तत्वधान में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत सोमई खुर्द में पशुधन विकास विभाग साजा के तत्वधान में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
उपरोक्त शिविर में 84 पशुओं का उपचार किया गया तथा 196 पशुओं को दवा वितरण किया गया एवं 84 पशुओं को कृमि नाशक दवा दिया. गया
शिविर प्रभारी डॉ नरेंद्र कुमार ठाकुर ने ग्रामीण पशु पालकों को विभिन्न मौसमी बीमारी से बचाव के तरीके एवं रोकथाम पर चर्चा की गई व अन्य बीमारियों पर आंशिक चर्चा की गई
शिविर में प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मिश्रा, डॉ ठाकुर पशुधन मित्र , राकेश कुमार साहू जीवनात साहू ,नरेंद्र साहू ,का अपेक्षित सहयोग रहा शिविर में प्रमोद मिश्रा दोहई लाल जगत राम साहू उमाशंकर साहू प्रांशु शर्मा मुकेश साहू बनऊ यादव वअन्य पशु पालक को बीमारी से बचाव के लिए इंजेक्शन एवं दवा वितरण किया गया