मंत्री कवासी लखमा के जन्मदिवस पर समर्थकों ने सुपोषण केंद्र में बच्चों के साथ केक काट कर सादगी से मनाया 68वाँ जन्मदिन




सुकमा-आज दोरनापाल में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री व कोंटा विधान सभा के विधायक कवासी लखमा के 68वें जन्मदिवस को काफि हर्षोल्लास के साथ खुशी और सदागीपूर्ण तरीके से कांग्रेसियों ने मनाया।
जन्मदिवस के इस अवसर पर आज उनके समर्थक माड़वी देवा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोंटा,धर्मेंद्र सिंह चौहान (डीएस कंट्रक्शन) ने दोरनापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवा रहे मरीजों और सुपोषण केंद्र में इलाज करवा रहे जिले के दूरस्थ क्षेत्र के 45 बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर,फल बिस्कुट वितरण कर सभी बच्चों की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की एंव सुपोषण केंद्र में बच्चों के साथ केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मंत्री लखमा का जन्मदिन मनाया।
इस दौरान बबीता माड़वी अध्यक्षा नगर पंचायत दोरनापाल,कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान,कोंटा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा,धर्मेंद्र सिंह चौहान,वरिष्ट कांग्रेसी लक्ष्मण यादव,वार्ड पार्षद सुभाष मरकाम,रितेश फिलिप,कमलेश साहू,खतरू खान,पुतु खान, आदर्श तोमर और सुपोषण केंद्र के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।