CG:बेमेतरा जिले के छिरहा में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित...30 जुलाई को

CG:बेमेतरा जिले के छिरहा में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित...30 जुलाई को
CG:बेमेतरा जिले के छिरहा में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित...30 जुलाई को

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के ग्राम छिरहा में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 30 जुलाई को होने जा रहा है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए  छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के शतरंज खिलाड़ी जिला दुर्ग , रायपुर ,बिलासपुर , जांजगीर, कवर्धा  ,राजनांदगांव  मुंगेली, जगदलपुर , बस्तर  से अभी तक खिलाड़ी अपना स्थान एंट्री करा लिए है छिरहा चेस क्लब के सदस्यों ने बताया की कुल सात चक्र की इस प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी मेडल और मोमेंटो भी आकर्षक पुरस्कार की श्रेणी में रखे गए हैं प्रथम पुरस्कार ₹7001 सरपंच ग्राम पंचायत छिरहा नेहा मृत्यंजय सिंह द्वारा ,द्वितीय पुरस्कार 5,001 सरपंच ग्राम पंचायत नवागांवकला शोभा उत्तम पटेल द्वारा ,तृतीय पुरस्कार जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर  द्वारा₹4001 ,चतुर्थ पुरस्कार 3000 ₹1 चुरामणि साहू ,पांचवा पुरस्कार विश्वजीत सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा  2100 , छठवां पुरस्कार 1501 गोविंद जयसवाल, सातवा पुरस्कार ₹1001 इस्माइल मोहम्मद , आंठवा पुरुस्कार वैभव कृषि केंद्र गोरखपुर 901, नवा पुरस्कार कृष्ण कुमार सिंह श्रीनेत801, दसवा पुरस्कार राज मेडिकल स्टोर्स नवागांवकला द्वारा दिया जायेगा अन्य पुरुस्कार में  11 से 20 तक के पुरस्कार  ठाकुर शिवराज सिंह मालगुजार बैहरसरी  द्वारा ₹300 दिया जाएगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंश प्रताप सिंह ठाकुर जी9993220060, देवेंद्र सिंह चौहान नवागांवकला 9752420269 ,वेंकटेश्वर दास , लोकनाथ चंद्राकर , बृजेंद्र सिकरवार ,अमन तिवारी से संपर्क कर सकते हैं यह प्रतियोगिता हाईस्कूल छिरहा में 30 जुलाई को संपन्न आयोजित की जाएगी उक्त आयोजन को लेकर आसपास के ग्रामवासी में उत्साह देखने को मिल रहा है