CG:जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेमेतरा से पैसा लाकर अपने दुकान के ड्राज में रखकर बगल के दुकान में बैठकर चाय पीने लगे उसी समय अज्ञात चोरों ने 1 लाख 80 हजार पार किये

CG:जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेमेतरा से पैसा लाकर अपने दुकान के ड्राज में रखकर बगल के दुकान में बैठकर चाय पीने लगे उसी समय अज्ञात चोरों ने 1 लाख 80 हजार पार किये
CG:जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेमेतरा से पैसा लाकर अपने दुकान के ड्राज में रखकर बगल के दुकान में बैठकर चाय पीने लगे उसी समय अज्ञात चोरों ने 1 लाख 80 हजार पार किये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा के पुराना बस स्टैण्ड में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर अरूण ट्रैक्टर के दुकान के गल्ले से 1 लाख 80हजार रुपए की उठाई गिरी दिन दहाड़े शाम 5 बजे के आसपास अज्ञात चोरो ने उड़ा ले गया, दुकान के प्रो.अरूण वर्मा ने कुछ ही समय पहले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेमेतरा से पैसा लाकर अपने दुकान के ड्राज में रखकर बगल के दुकान में बैठकर चाय पीने लगा और इसी बीच नजर ओझल होते ही किसी अज्ञात चोर ने रूपए लेकर नौ दो ग्यारह हो गया,चोर को आते जाते किसी ने नहीं देखा,चाय पीकर आने के बाद अरूण ने गल्ला को देखा तो नोट के बंड़ल गाब देखकर उसके हों उड़ गए, फिर उसने पुलिस थाना जाकर इस घटना सूचना दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन जांच पर जुट गई हैं, दुकान के आसपास पूछताछ कर रही आसपास के सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, विवेचना जारी हैं