जगदलपुर : शहरों में जलजमाव की समस्या को लेकर अबतक शासन - प्रशासन ने नहीं दिखाई गंभीरता: तरुणा साबे आप




शहरों में जलजमाव की समस्या को लेकर अबतक शासन - प्रशासन ने नहीं दिखाई गंभीरता: तरुणा साबे आप
आप पदाधिकारियों ने सभी 33 जिलों में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सड़क-नालों की मरम्मत कराने की मांग: तरुणा साबे, आप
न ही नाले की सफाई हुई है और न ही सड़कों की हुई मरम्मत, बारिश के समय होगी समस्याएं: तरुणा साबे, आप
जल जीवन मिशन के काम को लेकर खोद दी गईं सड़कें, लेकिन दोबारा नहीं किया गया ठीक: तरुणा साबे, आप
जगदलपुर, 20 जून 2023। छत्तीसगढ़ में मानसून दस्तक देने वाला है, लेकिन शहरों में जलजमाव की समस्या को लेकर अब तक शासन-प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की लोकसभा सचिव तरुणा साबे ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के जिला अध्यक्षों ने जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होंने कहा, कुछ ही दिनों में बारिश शरु हो जाएगी, लेकिन अबतक न ही नाले की सफाई हुई है और न ही सड़कों की मरम्मत। शहरों के अधिकतर सड़कें जल जीवन मिशन के काम को लेकर खोद दिए गए लेकिन उसे दोबारा से बनाया नहीं गया।
तरुणा ने कहा कि शहरों में पाइप बिछाए जा रहे हैं, लेकिन पाइप डालने के बाद उस सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कुछ दिनों में बारिश का दौर शुरु हो जाएगा। जिससे इन गड्ढों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। जिसके चलते हादसे भी हो सकते हैं। अभीतक शासन-प्रशासन ने नालों की भी सफाई नहीं कराई। इस लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही है, लेकिन जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं।
तरुणा ने कहा कि जगह-जगह पूरे शहर के चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले में सड़क के लिए खोदे गए गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। कई जगह आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, अब तक बहुत घायल हो चुके हैं।
शहरवासियों के लिए यह जल जीवन मिशन नासूर साबित हो रहा है। लोगों को पाइप लाइन से पानी पीने को कब मिलेगा यह तो पता नहीं, लेकिन आक्रोशित जरूर हैं। विकास के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जो काम कुछ ही समय में हो सकता है उसे लंबा खींचा जा रहा है।
तरुणा ने कहा, ठेकेदारों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है और अपने मनमर्जी से काम कर रहे हैं। बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। शहर के किसी भी मोहल्ले और इलाके की सड़कें साफ सुधरी नहीं हैं। हर जगह गड्ढे, धूल, मलबा और कीचड़ फैला हुआ है। शहर की सड़कों की यह दुर्गति एजेंसियों के कामों की सही प्लानिंग नहीं होने की वजह से हो रही है। उन्होंने कहा पार्टी के जिलाध्यक्षों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस समस्याओं को दूर करने की मांग की है। जिससे बारिश के मौसम में कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े।