CG CRIME : कलयुगी बेटों ने उतारा पिता को मौत के घाट..पुलिस ने दोनों बेटों को किया गिरफ्तार..

CG CRIME : कलयुगी बेटों ने उतारा पिता को मौत के घाट..पुलिस ने दोनों बेटों को किया गिरफ्तार..

छत्तीसगढ़ धमतरी...कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोरातराई नवीन में कलयुगी दो बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही टीआई उमेन्द्र टण्डन,एसआई नरसिंग ध्रुव, एएसआई अरविंद नेताम दलबल के साथ पहुँचे।दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है..

कुरुद थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि नवीन जोरातराई निवासी अशोक साहू 47 वर्ष गांव का पंच था, जो शराब पीने का आदी था। उसके शराब पीने से अक्सर घर में कलह होती थी। जिससे तंग आकर सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे उनके बेटे रुपेश साहू 23 वर्ष और टोमन साहू 22 वर्ष से वाद विवाद हुआ। इसी बीच धक्का-मुक्की हुई दोनों बेटों ने हाथ में पहने कड़ा और ईट से अपने पिता की हत्या कर दी। दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।