CG:बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ...पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा खम्हरिया में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया ..यहां अभियान 12 से जून से 26 जुन तक जिले के हर चौकी थानों में चलाया जायेगा

CG:बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ...पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा खम्हरिया में  नशा मुक्ति अभियान चलाया गया ..यहां अभियान 12 से जून से 26 जुन तक  जिले के हर चौकी थानों में चलाया जायेगा
CG:बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ...पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा खम्हरिया में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया ..यहां अभियान 12 से जून से 26 जुन तक जिले के हर चौकी थानों में चलाया जायेगा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में हर चौकी थानों में 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्ति पकवाड़ा चलाया जाएगा जिसके तहत 18 जुन को देवरबीजा चौकी प्रभारी सुभाष सिंह एवं स्टाफ के द्वारा ग्राम खम्हरिया में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया

 पुलिस चौकी देवरबीजा के समीपस्थ ग्राम खम्हरिया में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सुभाष सिंह एवं स्टाफ द्वारा ग्रामीणों व अन्य लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई और इससे होने वाली आर्थिक एवं स्वास्थ्य गत समस्याओं से लोगों को अवगत कराया। साथ ही नशापान को बर्बादी और पिछड़ेपन का कारण बताया। इस दौरान सभी लोगों ने संयुक्त रूप से सिगरेट, गांजा, शराब व अन्य नशीला पदार्थ के सेवन ना करने के बारे में बताया गया। नगर के पुलिस चौकी द्वारा चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने नशा मुक्ति करने का संकल्प लिया। इस अभियान को खम्हरिया के ग्रामीणों ने समर्थन किया गया। पुलिस चौकी देवरबीजा द्वारा चलाए जा रहे अभियान में चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ,प्रधान आर असरफ खान,आरक्षक रमेश चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल, एवं समस्त स्टाफ,ग्रामीण ,कोटवार उपस्थित रहे