मंत्री कवासी लखमा के क्षेत्र में जोरो से चल रहा है अवैध रेत खनन और भंडारण..शासन प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते ठेकेदारों के हौसले बुलंद




सुकमा:-कैबिनेट मंत्री व विधायक कवासी लखमा के विधानसभा क्षेत्र कोंटा इन दिनों अवैध रेत खनन और भंडारण को लेकर काफी सुर्खियों में है।मंत्री के क्षेत्र में सुकमा जिले के दोरनापाल मे ठेकेदार प्रमोद सिंह राठौर (शैलेंद्र सिंह बहादुर) के हौसले इस कदर बुलंद हैं की सप्ताह दिन पहले करवाई होने के बावजूद दिन दहाड़े थाना के सामने से ही ठेकेदार द्वारा 50 हाइवा से भी ज्यादा रेत का उत्खनन कर जगरगुंडा मार्ग पर भंडारण किया जा रहा है।
जिले की जीवनदायिनी शबरी नदी के जल स्तर पर संकट मंडरा रहा है पेंटा से रेत माफियाओं द्वारा चैन माउंटेन के माध्यम से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। जिसकी सुद लेने वाला कोई नही है।अवैध खनन कर रेत को दोरनापाल के हॉस्पिटल के पास जगरगुंडा रोड पर डम्प किया जा रहा हैं ।खनिज विभाग के संरक्षण में ठेकेदार के द्वारा पेंटा से रोजाना 50 हाइवा से भी ज्यादा रेत का अवैध खनन किया जाता है हाइवा वाहन क्रमाक सीजी 18 एम 2607,सीजी 18 एम 2419 सीजी 18 के 8231 सीजी 18 के 8232 एपी 20 डब्लू 3969 से किया जा रहा है वहीं अवैध खनन की सूद लेने वाला कोई नही। जबकि रोजाना हो रहे अवैध कार्य से शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है ठेकेदारों द्वारा।
पिछले सप्ताह खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन और भंडारण पर की गई थी कार्यवाही
2 दिसंबर 2021 को खनिज विभाग द्वारा खनिज विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर अस्वनी झाड़ी, आरआई लक्ष्मण मरकाम,पटवारी मडकम दुला,नागेंद्र द्वारा पेंटा वा कुर्ती में चल रहे अवैध खनन पर लगे 1 जेसीबी,2हाईवा,1ट्रैक्टर पर करवाई की थी जिसमे ठेकेदार जाकिर हुसैन के द्वारा 160 हाईवा,अविनाश सिंह भदौरिया के द्वारा 50 हाईवा और शैलेंद्र सिंह राठौर के द्वारा 50 हाईवा रेत का अवैध खनन और भंडारण किया गया था जिस पर कार्रवाई की गई थी।जिसके एक सप्ताह बाद शैलेंद्र सिंह एसबीएस इन्फ्रा लिमिटेड के द्वारा फिर से रोजाना 50हाईवा अवैध खनन और भंडारण शुरू किया गया है। ठेकेदार द्वारा किए जा रहे अवैध खनन और भंडार को देख कर यह प्रतीत होता की की ठेकेदारों और खनिज अधिकारियो के सांठगाठ से सुकमा जिले के पेंटा वा कुर्ती से रेत का अवैध खनन कर दोरनापाल के जगरगुंडा मार्ग पर भंडारण किया जा रहा है।
योगेंद्र सिंह जिला खनिज अधिकारी सुकमा द्वारा पत्रकारों का फोन नही उठाया जाता है
*अवैध खनन पर जानकारी हेतु जिला खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह से 2दिनों से लगातार फ़ोन पर सम्पर्क किया गया परन्तु उन्होंने कोई जवाब नही दिया। योगेंद्र सिंह दोरनापाल के पत्रकारो का फोन सिर्फ एक बार ही उठाते है उसके बाद कितना भी फोन करो नही उठाते हैं*
कोन्टा एस.डी.एम बानसिंह नेताम, से फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया की रेत खनन की जानकारी मुझे आपके माध्यम से प्राप्त हुई अभी टीम भेज कार्यवाई की जायेगी |