जगदलपुर जनपद से महज 3 किलो मीटर दूर बोदामुंडा मे ना स्ट्रीट लाइट, ना ही है पेय जल का सुविधा शर्म करे जिम्मेदार नेता व अधिकारी - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर जनपद से महज 3 किलो मीटर दूर बोदामुंडा मे ना स्ट्रीट लाइट, ना ही है पेय जल का सुविधा शर्म करे जिम्मेदार नेता व अधिकारी - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर जनपद से महज 3 किलो मीटर दूर बोदामुंडा मे ना स्ट्रीट लाइट, ना ही है पेय जल का सुविधा शर्म करे जिम्मेदार नेता व अधिकारी - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर जनपद से महज 3 किलो मीटर दूर बोदामुंडा मे ना स्ट्रीट लाइट, ना ही है पेय जल का सुविधा शर्म करे जिम्मेदार नेता व अधिकारी - नरेन्द्र भवानी
 
रात के अंधेरे मे आप नेता भवानी पहुंचे बोदामुंडा,50 घर के लोगो को उनके मौलिक अधिकार से वंचित रखा गया निंदनीय - नरेन्द्र भवानी
 
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी समूह का जन संवाद यात्रा रात को पहुंचा मार्केल 2 पंचायत के बोदामुंडा पारा मे जहां देखने को मिला की शहर जगदलपुर जनपद से महज 3 किलो मीटर दुरी पर स्थित यह जगह दुरी है बावजूद यहाँ के लोगो के पास मौलिक हक अधिकार पानी एवं सार्वजनिक उज्याला के लिए तरस रहे है बेहद ही शर्मनाक विषय है व जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी सुधी लेनी चाहिए !
 
भवानी ने क्षेत्रीय विधायक पे प्रश्न करते हुवे काहा की लगभग जगदलपुर विधानसभा के गांव के क्षेत्रों मे यही हाल है सबसे जरुरी चीज पानी होता है पर लोगो को पानी के लिए तरसाया जा रहा है पैदल चलने हेतु सड़क जरूरत की चीज लोगो के घर पहुँच मार्ग तक नहीं है स्कूलों का हालत बत से बत्तर है ज़ब यह सुविधा भारतीय संविधान अनुसार लोगो का हक मौलिक अधिकार का हिस्सा है बावजूद यह मुलभुत सुविधा लोगो तक पहुंचाने का काम नहीं करके लोगो को भ्रमित करके कमीशन खोरी वाला कामो मे ध्यान लगाए बैठे है जो खुले आँखों से दिखाई पड़ता है  जल्द ही गांव के लोगो के साथ समस्या का समाधान हेतु देंगे आवेदन करेंगे आंदोलन !
 
जन संवाद यात्रा मे उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, तरुण सेन नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष, मोहसिन खाना इवेंट मैनेजर, सर्कल अध्यक्ष रमेश गोयल, उत्तम शुभन्स, कपिल ठाकुर, कबीर नाग, तिलक नाग,एवं अन्य ग्रामीण साथी उपस्थित रहे !