CG:नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव के निर्देश पर ग्राम जाता में सी सीकरण रोड़ निर्माण का भूमिपूजन.. बुजुर्ग के हाथों किया गया भूमिपूजन...वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी ने कहा श्री बंजारे जी विधायक के नेतृत्व में तेजी से हो रहा है विकास कार्य




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के हर गांवों में विकास की गंगा बहा रहा है पुल , पुलिया, सड़क निर्माण, सी सी करण रोड़ जैसे अन्य विकास कार्य हो रहे हैं
ऐसा ही एक विकास कार्य का भूमिपूजन विधानसभा क्षेत्र जाता में हुआ जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी पहुंचे और विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे के निर्देश अनुसार गांवों के ही वरिष्ठ बुजुर्ग के हाथों सी सी करण निर्माण लागत 5 लाख 50 हजार का भुमिपुजन किये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मोंटु तिवारी ने कहा की आज क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे है विधायक श्री बंजारे के नेतृत्व में हो रहे है जो 15 साल में नही हुआ जो मात्र 4 साल में बहुत सारे विकास कार्य हो रहे है एवं सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताये