निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में 23 कैंसर मरीजों की हुई जांच




जगदलपुर 1 अक्टूबर 2021, कैंसर रोग पर नियंत्रण तथा मरीजों की राहत के लिए एनसीडी(गैर संचारी रोग) महारानी अस्पताल जगदलपुर में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संभावित कैंसर मरीजों की जांच की गई। जांच उपरांत कैंसर के रूप में पहचान किए गए मरीजों को आवश्यक परामर्श व उपचार दिया गया।
इस मौके पर कीमोथेरेपी प्रभारी डॉ. ऋषभ साव ने बताया, “जिला अस्पताल जगदलपुर के स्पर्श क्लीनिक में आयोजित निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर में 23 मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस दौरान 21 मरीजों को कीमोथेरेपी व 2 मरीजों को रेडियोथेरेपी की सलाह दी गयी। उन्होंने बताया शरीर में जब कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित हो कर विभाजित होने लगती हैं तो यह स्थिति कैंसर संभावित हो सकती है। भ्रांतियों के चलते लोग परामर्श, जांच और उपचार लेने में हिचकिचाते हैं। लक्षण पहचान न होने की स्थिति में समस्या गंभीर हो कर भयावह और जानलेवा कैंसर का रूप ले लेती है। भ्रांतियां दूर करते हुये गंभीर स्थिति से जिले वासियों को बचाने के लिये भविष्य में भी इस तरह की निःशुल्क शिविर आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। उक्त कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया गया।“
जिले में कैंसर से ग्रसित मरीजों के लिये पहले से ही दीर्घायु वार्ड के तहत कीमोथेरेपी की सुविधा दी जा रही है। कीमोथेरेपी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कैंसर का इलाज करने हेतु ,एक या एक से अधिक औषधि का समावेश होता है कीमोथेरेपी का उद्देश्य कैंसर कोशिकाओं के विकास को धीमा करना या रोकना होता है।
निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया था साथ ही जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी व मितानिन कार्यक्रम के सभी जिला समन्वयकों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे ताकि अधिक से अधिक लोग इन शिविरों में अपनी जांच करा के लाभान्वित हो सकें।
इस मौके पर कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर ऑनकोलॉजिस्ट दिल्ली, भँवर शर्मा (रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट महारानी अस्पताल जगदलपुर),कीमोथेरेपी प्रभारी डॉ. ऋषभ साव ने तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दी।