ग्राम कुसू में ग्रामीण का पैर फिसलने से हुआ घायल उपचार जारी

ग्राम कुसू में ग्रामीण का पैर फिसलने से हुआ घायल उपचार जारी

लखनपुर सितेश सिरदार:–मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसु में एक 45 वर्षीय व्यक्ति रामदेव चौहान पिता रघुवीर चौहान जो फसल को खा रहे मवेशी को भगाने के लिए घर से बाहर निकल रहा था वहीं लूंगी में पैर फसने से फिसल कर गिर गया सिर पत्थर पर पड़ने पर हालत हुआ गंभीर। फिर उसके परिजनों ने उसे अपने साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में एडमिट किया, सिर में गंभीर चोट लगने से उसके सर में टांका लगा वही अभी लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है