ग्राम नावापारा व चांदो में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह का अंतिम शोभायात्रा 17अक्टूबर को हुआ संपन्न।

ग्राम नावापारा व चांदो में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह का अंतिम शोभायात्रा 17अक्टूबर को हुआ संपन्न।

लखनपुर सितेश सिरदार:–दशहरा के दूसरे दिन व लखनपुर के एक दिन बाद में ग्राम नावापारा व ग्राम चांदो में दशहरा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया,लोक चर्चित लखनपुर के ग्राम नावापारा व चांदो में 17 अक्टूबर दिन रविवार को असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजय दशमी मेला एवं दशानन दहन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नावापारा व चांदो में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह का अंतिम शोभायात्रा रविवार को उल्लास पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न किया गया। जिसमें अन्य ब्लॉक एवं जिले के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दुर्गा पूजा समारोह की अंतिम शोभायात्रा की आनंद लेने पहुंचे थे कई हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय भरपूर मां की अंतिम शोभा यात्रा का आनंद लेते हुए कार्यक्रम की सराहना की इस अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी लोगों ने तारीफ किया काफी दूर दूर से आए आगंतुकों का समिति द्वारा विशेष ध्यान रखा गया। जिसमें उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानीयों का सामना करना ना पड़े नवापारा मंडल अध्यक्ष मुख्य अतिथि दिनेश साहू,राहुल अग्रवाल, समिति के सदस्य अजीत सिंह, विक्रम सिंह ,दिलीप सिंह ,दिलीप सिंह ,मनोज रावत, आरकेश यादव, चंद्रिका प्रसाद यादव, सालिक, सुनील सिंह, सहित नावापारा समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।