आप नेता नरेन्द्र भवानी के कुशलकार्य पर एवं  पार्टी की रीती नीति देख युवा  थाम रहें आप का हाथ - मोहसिन 

आप नेता नरेन्द्र भवानी के कुशलकार्य पर एवं  पार्टी की रीती नीति देख युवा  थाम रहें आप का हाथ - मोहसिन 
आप नेता नरेन्द्र भवानी के कुशलकार्य पर एवं  पार्टी की रीती नीति देख युवा  थाम रहें आप का हाथ - मोहसिन 

आप नेता नरेन्द्र भवानी के कुशलकार्य पर एवं  पार्टी की रीती नीति देख युवा  थाम रहें आप का हाथ - मोहसिन 

जगदलपुर विधानसभा के ग्राम नकटी सेमरा के दर्जनों युवा, महिलाओ ने आप नेता नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे थामा आम आदमी पार्टी का हाथ 

 जगदलपुर : आदमी पार्टी के नेता मोहसिन खान ने जानकारी देते हुए  बताया  की लगातार जगदलपुर विधानसभा के अंतर्गत गांव -गांव ,वार्ड -वार्ड मे आप बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी संघठन मजबूती प्रदान  कर रहें हैं जिससे प्रभावित विधानसभा की । आम जनता आप पार्टी का दामन थाम रहें हैं।

इसी कड़ी में लेंड्रा, धनियालुर, पुसपाल गांव के बाद अब ग्राम पंचायत नकटी सेमरा के युवाओ ने भी दर्जनों की संख्या मे आम आदमी पार्टी मे प्रवेश किया हैं।

 खान ने बताया की प्रवेश कार्यक्रम के दौरान आप जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने लगाया गांव मे चौपाल जहां गांव के पुजारी, महिला, बुजुर्ग एवं युवाओ के बिच आप सुप्रीमो केजरीवाल जी का गेरेंटी कार्ड का दिए जानकारी कहा पुरे 23 वर्षो तक भाजपा और कांग्रेस की पार्टियों ने केवल और केवल ठगने का किया हैं काम ना सड़के ठीक करें, ना गांव मे बिजली कट समस्या का समाधान हुवा, ना ही अच्छे स्कुल, अच्छे पेयजल की सुविधा हुई और तो और पात्र पेंशन हितग्राहियो को पेंशन तक देने का काम नहीं जो मुलभुत कार्यो पर आज तक कोई सुधार नहीं ला सके तो फिर आने वाले 2024 का चुनाव मे क्या झूठ बोलकर कांग्रेस भाजपा जनता पास जायेगी अब सभी को समझने की जरूरत हैं यह दोनों ही सल केवल जुमला फैलाकर बेवकूफ़ बनाती हैं आप सभी एक होकर एक मौका केजरीवाल को एक मौका झाडू छाप को देने की अपिल किया है।