Property On Lease Of Salman Khan : अब किराए से भी खूब कमाएंगे भाईजान, IIT ग्रेजुएट ने लीज पर ली सलमान खान की प्रॉपर्टी, किराया जान उड़ जायेंगे आपके होश...
Property On Lease Of Salman Khan: Now Bhaijaan will earn a lot from rent also, IIT graduate took Salman Khan's property on lease, the rent will blow your mind... Property On Lease Of Salman Khan : अब किराए से भी खूब कमाएंगे भाईजान, IIT ग्रेजुएट ने लीज पर ली सलमान खान की प्रॉपर्टी, किराया जान उड़ जायेंगे आपके होश...




Property On Lease Of Salman Khan :
नया भारत डेस्क : IIT बंबई के ग्रेजुएट मयंक गुप्ता और लंदन की Kingston University के ललित झावर बॉलीवुड भाईजान सलमान खान की प्रॉपर्टी को लीज पर लेने का फैसला लिया है। साथ ही इस जगह पर वो एक सुपरमार्केट खोलने का प्लान बना रहे हैं। दोनों ने मिलकर सांता क्रूज स्थित इस प्रॉपर्टी को 90 लाख रुपए प्रति महीना के किराए पर लीज पर लिया है। वो इस प्रॉपर्टी के 25,000 sq ft एरिया में एक सुपरमार्केट खोलेंगे। (Property On Lease Of Salman Khan)
सुपरमार्केट इंडस्ट्री में कंपीटिशन के बीच छोड़ेंगे अपनी छाप
दोनों का कहना है कि हम फार्मर एंत्रप्रेन्योर हैं। हम पिछले पांच सालों से पूरे महाराष्ट्र में बड़ी मात्रा में एक्वापोनिक्स और सस्टेनेबल मिट्टी से जुड़ा फार्म चला रहे हैं। पॉपुलर सुपरमार्केट चेन Gourmet के खत्म होने पर हमने दोबारा से इसे रिवाइव करने का फैसला लिया है। फिलहाल दोनों को सुपरमार्केट इंडस्ट्री में काफी ज्यादा कंपीटिशन का सामना करना पड़ रहा है। (Property On Lease Of Salman Khan)
रेंट जानने के बाद उड़ जाएंगे होश
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की लीज में दी गई ये प्रॉपर्टी में ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर है। दोनों खरीदारों को पहले बारह महीनों तक 90 लाख प्रति महीना रेंट दोना होगा जिसे अगले साल बढ़ाकर एक करोड़ रुपए प्रति महीना कर दिया जाएगा। गुप्ता और झावर LandCraft Agro के को-फाउंडर भी हैं। दोनों ने मिलकार 2019 में कोल्हापुर में इस कंपनी की शुरुआत की थी। अब तक इस कंपनी को 3.6 मिलियन की इनवेस्टमेंट मिल चुकी है। दोनों लगातार स्टार्ट अप की दुनिया में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं। (Property On Lease Of Salman Khan)