Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में भारत की बेटियों ने दिखाया अपना दम, शूटिंग में भारत ने जीता चौथा गोल्ड, पदकों की संख्या हुई अब इतनी...
Asian Games 2023: India's daughters showed their mettle in the Asian Games, India won the fourth gold in shooting, the number of medals has now reached so many... Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में भारत की बेटियों ने दिखाया अपना दम, शूटिंग में भारत ने जीता चौथा गोल्ड, पदकों की संख्या हुई अब इतनी...




Asian Games 2023 :
नया भारत डेस्क : एशियन गेम्स के चौथे दिन बुधवार सुबह भारत के लिए अच्छी खबर आई। शूटिंग में सिल्वर मेडल के बाद अब भारत को चौथा गोल्ड मेडल भी मिल गया है। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने बुधवार को चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियाई खेलों की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। मनु, ईशा और रिदम की टीम कुल 1759 अंक के साथ शीर्ष पर रही, जिससे भारत मौजूदा खेलों में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा। (Asian Games 2023)
मनु ने क्वालीफिकेशन की अंतिम रेपिड फायर सीरीज में 98 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। चीन की टीम ने 1756 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता जबकि दक्षिण कोरिया की टीम 1742 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। भारत ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में टीम स्पर्धा का सिल्वर मेडल भी जीता। (Asian Games 2023)
आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफ्ट कौर सामरा की तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 1764 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। मेजबान चीन ने कुल 1773 अंक के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि दक्षिण कोरिया ने 1756 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। (Asian Games 2023)
सिफ्ट और आशी क्रमश: दूसरे और छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रहीं। जबकि माणिनी 18वें स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाईं। सिफ्ट ने 594 अंक बनाए जो क्वालीफाइंग में संयुक्त रूप से नया एशियाई रिकॉर्ड है। 4 गोल्ड समेत अब तक कुल 16 मेडल भारत की झोली में आ चुके हैं। इससे पहले भारत ने मंगलवार को एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में टीम ड्रेसेज इवेंट में शीर्ष पर रहकर गोल्ड मेडल के 41 साल के इंतजार को खत्म किया। (Asian Games 2023)
एड्रेनेलिन फिरफोड पर सवार दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड (चेमक्सप्रो एमरेल्ड) और अनुश अग्रवाला (एट्रो) ने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। हालांकि, सुदीप्ति हजेला भी टीम का हिस्सा थी, लेकिन सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ियों के स्कोर गिने जाते हैं। (Asian Games 2023)
चीन की टीम 204.882 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि हांगकांग ने 204.852 प्रतिशत अंक के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। खेल के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने ड्रेसेज इवेंट में टीम गोल्ड मेडल जीता। भारत ने सिल्वर मेडल के रूप में ड्रेसेज में पिछला पदक 1986 में जीता था। (Asian Games 2023)