भारत और बांग्लादेश t20 सीरीज के बीच मेहमानों के लिए आई बुरी न्यूज़ इस दिग्गज खिलाडी ने लिया सन्यास का फैसला पढ़े पूरी ख़बर

भारत और बांग्लादेश t20 सीरीज के बीच मेहमानों के लिए आई बुरी न्यूज़ इस दिग्गज खिलाडी ने लिया सन्यास का फैसला पढ़े पूरी ख़बर
भारत और बांग्लादेश t20 सीरीज के बीच मेहमानों के लिए आई बुरी न्यूज़ इस दिग्गज खिलाडी ने लिया सन्यास का फैसला पढ़े पूरी ख़बर

रत और बांग्लादेश की टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से बाजी मारी थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. एक बड़े खिलाड़ी ने इस सीरीज के साथ ही अपने टी20 करियर को खत्म करने का फैसला किया है. ये खिलाड़ी इस सीरीज के बीच में ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेगा.

टी20 सीरीज के बीच संन्यास लेगा ये खिलाड़ी

बांग्लादेश के सीनियर ऑलराउंडर महमुदुल्लाह भारत के खिलाफ चल रही सीरीज के खत्म होने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. शाकिब अल हसन की तरह महमुदुल्लाह ने भी टी20 फॉर्मेट छोड़ने का फैसला ले लिया है. हाल ही में बीसीबी के एक अधिकारी ने डेली स्टार से कहा था, ‘यह कोई ब्रेक नहीं है, वह टी20 इंटरनेशनल अध्याय को समाप्त करना चाहते हैं.’ रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सीरीज से पहले ही इस फॉर्मेट को छोड़ने की अपनी इच्छा बता दी थी.

नजमुल हुसैन शान्तो ने भी दिया था संकेत

सीरीज से पहले कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने संकेत दिया था कि महमूदुल्लाह अपने भविष्य को लेकर सेलेक्टर्स से बात करेंगे. शान्तो ने पहले टी20 मैच से पहले कहा था,

महमुदुल्लाह भाई के बारे में, मैं समझता हूं कि यह सीरीज उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वह सेलेक्टर्स से चर्चा कर सकते हैं. मैं इस बारे में पूरी तरह स्पष्ट नहीं हूं, लेकिन मेरा मानना ​​है कि सेलेक्टर्स और बोर्ड के साथ उनके भविष्य के बारे में चर्चा जरूर होगी.’ बता दें, इस सीरीज का आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा, जो महमुदुल्लाह का इस फॉर्मेट में आखिरी मैच भी होगा.’

38 साल के महमुदुल्लाह बांग्लादेश की टीम के लिए अभी तक 139 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 2007 में बांग्लादेश के लिए अपना पहला टी20 मैच खेला था